Face To Face Madhya Pradesh: नशे की फैक्ट्री, सवालों के तीर, विपक्ष के आरोप गंभीर

MP Politics: मध्यप्रदेश में नशे के कारोबार का जाल फिर उजागर हुआ। ड्रग्स की एक अवैध फैक्ट्री पर छापेमारी के बाद सियासत भी सरगर्म हो गई है।

Face To Face Madhya Pradesh: नशे की फैक्ट्री, सवालों के तीर, विपक्ष के आरोप गंभीर

MP Politics/ Image Credit : IBC24

Modified Date: January 14, 2025 / 11:13 pm IST
Published Date: January 14, 2025 11:11 pm IST

भोपाल : MP Politics: मध्यप्रदेश में नशे के कारोबार का जाल फिर उजागर हुआ। ड्रग्स की एक अवैध फैक्ट्री पर छापेमारी के बाद यहां सियासत भी सरगर्म हो गई है। विपक्ष को हमलावर होने का मौका मिल गया है। कांग्रेस ने इस मुद्दे पर न केवल सरकार को घेरा है बल्कि नीयत और नीति पर सवाल भी खड़ा किया है ।

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के बाद अब मंदसौर में ड्रग्स की फैक्ट्री मिली है, वो भी संतरे के बगीचे में, जी हां मंदसौर में यही हो रहा था। यहां संतरे के बगीचे के बीचो बीच एक मकान में MD ड्रग्स बनाने की लैब चल रही थी। जिस पर नारकोटिक्स ब्यूरो टीम ने छापा मारा। लैब से 50 किलो से ज्यादा ड्रग्स बनाने की तैयारी थी। खुफिया सूत्रों की जानकारी पर टीम ने गरोठ तहसील के गांव खारखेड़ा में एमडी ड्रग्स बनाने की लैब पर दबिश दी, और आरोपी को धर-दबोचा।

यह भी पढ़ें : #CGKiBaat: चिटफंड की कालिख.. किसके दामन में दाग? पक्ष-विपक्ष एक दूसरे पर साध रहे निशाना 

 ⁠

MP Politics: इधर पूरे मामले में राजनीति गर्म है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने BJP पर हमला करते हुए X पर लिखा कि, भोपाल के बाद अब गरोठ में भी ड्रग्स MD फैक्ट्री मिलना सबूत है कि, BJP ने शराब की तरह ड्रग्स माफिया को भी मंजूरी दी है। कांग्रेस का आरोप, अपराध के खिलाफ चिंता है या नशे के बहाने अवसरवादी सियायत।

एमपी के कई हिस्सों में ड्रग्स का कारोबार चलने की शिकायतें मिलती रहती हैं और इस कारोबार से जुड़े लोग पकड़े भी जाते हैं। मगर अब राज्य में ड्रग्स बनाने की फैक्ट्री के खुलासे ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं कि क्या, MP में ड्रग्स का जाल क्यों फैलते जा रहा है? क्या ड्रग्स की फैक्टी की भनक प्रशासन को देर से क्यों लगी? और क्या ड्रग के कारोबार का कोई पॉलिटिकल लिंक है?

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.