Lok Sabha Election 2024 : राम पर दोहरी नीति.. भारी न पड़े ये राजनीति! क्या हैं कांग्रेस का मास्टरप्लान?
Lok Sabha Election 2024 : लोकसभा का 'घमासान', क्या है मास्टरप्लान? मध्यप्रदेश के विधानसभा चुनाव में बंपर जीत के बाद अब बीजेपी लोकसभा चुनाव
Lok Sabha Election 2024
भोपाल : Lok Sabha Election 2024 : लोकसभा का ‘घमासान’, क्या है मास्टरप्लान? जी हां मध्यप्रदेश के विधानसभा चुनाव में बंपर जीत के बाद अब बीजेपी लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुट गई है। संघ का एजेंडा और बीजेपी की रणनीति को मिलकर इस बार लोकसभा चुनाव का रोड मैप राजधानी भोपाल से 40 किमी दूर सीहोर में तैयार किया गया। जहां बीजेपी के दिग्गज जुटे तो वहीं कांग्रेस इसे मूल मुद्दों से ध्यान भटकना का एंजेंडा बता रही है। तो क्या इस बार लोकसभा चुनाव में बीजेपी कर पाएगी क्लीन स्वीप और बीजेपी के विजयीरथ को रोकने कांग्रेस का मास्टरप्लान क्या है।
Lok Sabha Election 2024 : ये बयान, ये तस्वीरें, ये तैयारी… गवाह है कि मध्यप्रदेश में बीजेपी अपने मिशन लोकसभा में जुट चुकी है। भोपाल से 40 किमी दूर सीहोर में मोहन सरकार बनने के बाद ये संगठन की पहली बैठक है। सीहोर में इस महामंथन को कई मायनों में अहम माना जा रहा है। इस बैठक को बीजेपी ने लोकसभा योजना बैठक नाम दिया है। साथ ही इस बैठक में संघ के एजेंडे को सभी नेताओं के सामने भी लाया गया। दरअसल, एमपी में लोकसभा की 29 सीटें हैं। बीजेपी ने सभी सीटों पर जीत का लक्ष्य रखा है, जो पिछले लोकसभा चुनाव में अधूरा रह गया था। पिछले चुनाव में बीजेपी 29 में से 28 सीटों पर ही जीत दर्ज कर सकी थी। छिंदवाड़ा लोकसभा पर कांग्रेस के नकुलनाथ जीतने में सफल रहे थे।
मध्य प्रदेश की 10 लोकसभा सीटें ऐसी हैं, जहां के कई विधानसभा क्षेत्रों में गत विधानसभा चुनाव में भाजपा को कांग्रेस से कम वोट मिले हैं। इनमें छिंदवाड़ा लोकसभा क्षेत्र की सभी सातों विधानसभा सीटें कांग्रेस ने जीती हैं। इन कमजोर सीटों पर कमियों को दूर करने पर मंथन करके रणनीति बनी। साथ ही बीजेपी ने इस बार के विधानसभा चुनाव में अपने 7 सांसदों को मैदान में उतारा था। जिसमें 5 जीते तो वहीं दो सांसद हारे गए। हारी हुई सीटों पर नए चेहरों को उतारने पर भी मंथन जारी है। इधर, कांग्रेस इस पूरी कवायद को मूल मुद्दों से भटकाने और एमपी में लूट खसोट करने का आरोप लगा रही है।
Lok Sabha Election 2024 : बीजेपी के सामने लोकसभा चुनाव में अपना प्रदर्शन दोहराने और मिशन 29 को पूरा करने की भी चुनौती है। अब बड़ा सवाल ये कि आखिर संघ के एजेंडे पर बीजेपी का सीहोर में महामंथन जीत का अमृत निकाल पाएगा।

Facebook



