Earthquake tremors felt again after 25 years, SDRF team got alert in these

Earthquake tremors: 25 साल बाद फिर महसूस हुए भूकंप के झटके, जबलपुर सहित इन जिलों में SDRF को टीम हुई अलर्ट

Earthquake tremors felt again after 25 years, SDRF team got alert in these districts including Jabalpur

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:52 PM IST, Published Date : November 1, 2022/11:45 am IST

Earthquake tremors felt again after 25 year ; भोपाल : मध्य प्रदेश के जबलपुर में आज सुबह 8 बजकर 44 मिनट पर भूकंप के झटकों से पूरा शहर हिल गया,आज सुबह आए भूकंप से लोग ख़ासे खौफजदा है,शहर के लगभग हर इलाके में इस भूकंप के कहीं तेज तो कहीं हल्के झटके महसूस किए गए,भूकंप आने के बाद लोग अपने अपने घरों से तो बच्चे स्कूलों से निकलकर बाहर आ गए, हालांकि धरती को हिलाने वाले इस भूकंप की तीव्रता कम रही,भूकंप करीब चार सैकेंड तक महसूस किया गया जिसकी रिक्टर पैमाने पर तीव्रता 4.3 और भूकंप का केन्द्र नर्मदा के किनारे बसे डिंडौरी जिले में बताया जा रहा है।

यह भी पढ़े; सलमान नहीं थे ऐश्वर्या का पहला प्यार, इस शख्स के साथ अभिनेत्री ने किया जमकर रोमांस…

1997 के बाद आज फिर इन जिलों में महसूस हुए भूकंप के झटके

Earthquake tremors felt again after 25 year ;; जानकारी के अनुसार भूकंप के झटके हल्के थे जिससे जानमाल के नुकसान या फिर किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है,हालांकि भूकंप के झटकों के बाद जिला प्रशासन भी अलर्ट हो गया। बता दें कि भूकंप का केंद्र जबलपुर से 35 किलोमीटर दूर था,बताया जा रहा है कि डिंडोरी में 8.44 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए,भूकंप के झटके महसूस होते ही डिंडोरी, मंडला, जबलपुर, बालाघाट, अनूपपुर, उमरिया में SDRF को अलर्ट कर दिया गया है। भूकंप का केंद्र पचमढ़ी से 216 किमी दूर 10 किमी गहराई में था। इसके पहले 22 मई 1997 की सुबह 4 बजकर 21 मिनिट पर जबलपुर में 6.2 तीव्रता का भूकंप आया था। जिसमें 39 लोगों की मौत हो गई थी,उस दिन की दहशत अभी भी लोगों के मन में है और आज सुबह लगे भूकंप के झटके ने लोगों को फिर दहशत में डाल दिया है।

 
Flowers