आज यहां दिखेगा मानसून ट्रफ लाइन का असर, इन जिलों में वज्रपात के साथ भारी बारिश

Weather Updates : आज यहां दिखेगा मानसून ट्रफ लाइन का असर, इन जिलों में वज्रपात के साथ भारी बारिश की चेतावनी, ऑरेंज अलर्ट जारी

monsoon trough line, heavy rain warning with thunderstorms in these district: यहां दिखेगा मानसून ट्रफ लाइन का असर, जिलों में वज्रपात....

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:08 PM IST, Published Date : July 12, 2022/7:50 am IST

Weather Updates in Hindi : भोपाल। देश के सभी राज्यों में मानसून का असर देखने को मिल रहा है। देश के कुछ राज्यों में भारी बारिश ने भीषण तबाही मचाई हुई है। इसी कड़ी में देश के मध्यप्रदेश के कई हिस्सों में आज भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। आज पूरे प्रदेश में गरज-चमक के साथ भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग की ताजा रिपोर्ट के अनुसार आज पुरे प्रदेश में झमाझम बारिश होगी। इसके साथ ही प्रदेश के कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है। इसके अलावा कई जिलों में भारी से भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए  यहां Click करें*<<

इन इलाकों में भारी बारिश का अलर्ट

बता दें मध्यप्रदेश के कई जिलों में आज भारी बारिश और वज्रपात की आशंका जताई गई है। मौसम विभाग में प्रदेश के ज्यादातर जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के भोपाल, नर्मदापुरम, इंदौर, जबलपुर, शहडोल संभाग के जिलों में भारी बारिश के आसार। इसके साथ ही प्रदेश के पन्ना, दमोह, सागर, रतलाम, उज्जैन और देवास में भारी से भारी बारिश होने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। जबकि नर्मदापुरम सम्भाग के जिलों समेत छिंदवाड़ा, बालाघाट, मंडला, सिवनी,बुराहनपुर, खंडवा, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, रतलाम, देवास, मंदसौर में भारी बारिश से अति भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। इसके साथ ही 1-2 जगहों पर वज्रपात होने की भी संभावना जताई गई है।

जल्दी निपटा ले काम

दरअसल, बीते दिनों से प्रदेश के ऊपर से मानसून ट्रफ लाइन के गुजरने का असर कई क्षेत्रों में देखने को मिल रहा है। भारी बारिश के चलते लोगों के काम भी ठप पड़े हुए हैं। इसके साथ ही आने वाले कुछ दिनों में ऐसे ही लगातार बारिश होने की संभावना जताई गई है। इस कारण जितना जल्दी हो सके अपना बाहरी काम निपटा लीजिए। ताकि लगातार बारिश से आपका काम प्रभावित न हो। IMD ने बताया कि आने वाले कुछ दिनों तक मौसम ऐसा ही बने रहेगा।

Read more: IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें