निजीकरण के विरोध में बिजली विभाग के कर्मचारियों का हड़ताल, आज न उठाएंगे अधिकारियों का फोन, न करेंगे काम
Electricity department employees strike : अधिकारियों का फोन न उठाना पड़े, इसलिए वे पूरे दिन मोबाइल बंद रखेंगे।
भोपाल। मध्यप्रदेश में बिजली कंपनी के हजारों इंजीनियर आज एक दिन की हड़ताल करेंगे। उन्हें अधिकारियों का फोन न उठाना पड़े, इसलिए वे पूरे दिन मोबाइल बंद रखेंगे। हड़ताल में साथ कर्मचारी भी शामिल होंगे। बिजली कर्मचारी 18 सूत्री मांगों पर संगठन आंदोलन कर रहा है।
Read More News: आदिवासी मांगे CM! इस बार आदिवासी कार्ड के जरिए हासिल होगी सत्ता की चाबी?
हड़ताल में 25 हजार नियमित कर्मचारी, 6 हजार संविदा कर्मचारी एवं 35 हजार बिजली आउटसोर्स कर्मचारी 1 दिन के कार्य बहिष्कार आंदोलन में शामिल हैं। हड़ताल से बिजली आपूर्ति गड़बड़ा सकती है। यूनाइटेड फोरम फॉर पावर एम्प्लाइज और इंजीनियर संघ के संयोजक वीकेएस परिहार का दावा है कि इस दिन सभी बिजली कंपनी के इंजीनियर कार्यालय नहीं जाएंगे,पूरी तरह हड़ताल रहेगी।
Read More News: आदिवासी का सच्चा हितैषी कौन…सदन की ये लड़ाई सड़क पर कितनी कारगार साबित होती है?
परिहार ने कहा कि बिजली अधिकारी कर्मचारी रात 12:00 बजे से अपने मोबाइल बंद रखेंगे, इमरजेंसी जैसे पुलिस स्टेशन हॉस्पिटल, पेयजल व्यवस्था आदि जगह पर अगर लाइट बंद होती है तो उसे ठीक किया जाएगा, लेकिन इसके अलावा कहीं भी बिजली सप्लाई बंद होती है तो उसे ठीक नहीं किया जाएगा। वहीं बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों में हड़ताल में कर्मचारी शामिल नहीं होंगे।
Read More News: 10 रुपए की शर्त लगाकर युवकों ने लगा दी जान की बाजी! उफनते रपटे में उतरे युवक, फिर…

Facebook



