आदिवासी मांगे CM! इस बार आदिवासी कार्ड के जरिए हासिल होगी सत्ता की चाबी?

आदिवासी मांगे CM! ! Tribal demands CM! This time the key to power will be achieved through tribal card?

आदिवासी मांगे CM! इस बार आदिवासी कार्ड के जरिए हासिल होगी सत्ता की चाबी?

CG ki Baat

Modified Date: November 29, 2022 / 08:21 pm IST
Published Date: August 9, 2021 11:28 pm IST

रायपुर: 1 नवंबर 2000 को अजीत जोगी ने छत्तीसगढ़ के पहले मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लिया। कांग्रेस की ओर से और स्वयं जोगी की ओर से आदिवासी को कमान देने की बात कही गई। जोगी ने छत्तीसगढ़ को आदिवासी राज्य के रूप में प्रस्तुत किया, लेकिन 2003 में हुए पहले विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने असली-नकली आदिवासी के मुद्दे पर कांग्रेस पर जोरदार प्रहार किया। सरगुजा-बस्तर में अप्रत्याशित सफलता भी हासिल की और रमन सिंह मुख्यमंत्री बने। रमन सिंह के 15 साल के कार्यकाल में बीजेपी और कांग्रेस में आदिवासी एक्सप्रेस चलता रहा, लेकिन अजीत जोगी के अपनी पार्टी के गठन के साथ ये मुद्दा खत्म हो गया। अब बीजेपी के अंदर और कांग्रेस के चुके नेता आदिवासी सीएम की रट लगा रहे हैं। नेताओं का ऐसा बयान क्या 2023 के विधानसभा चुनाव से पहले नए समीकरणों का इशारा है?

Read More: ओलंपिक विजेताओं का सम्मान, नीरज चोपड़ा, रवि दहिया, बजरंग पुनिया सहित सभी खिलाड़ियों का हुआ सम्मान

तस्वीरें विश्व आदिवासी दिवस के एक दिन पहले की है, जब भाजपा एसटी मोर्चा की पहली प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में सभी आदिवासी नेता एक मंच पर नजर आए। बीते ढाई साल में ये पहला मौका था, जब राजधानी में आयोजित बैठक में दो-दो केंद्रीय मंत्री, दर्जनभर सांसद, पूर्व सांसद, मंत्रियों ने अपनी मौजूदगी जताकर एक बार फिर से पार्टी के भीतर आदिवासी एकता का शक्ति प्रदर्शन किया।

 ⁠

Read More: विधि विधान से निकली बाबा महाकाल की सवारी, शिवालयों में गूंजा ‘हर हर महादेव’

आदिवासी मोर्चा की सक्रियता को लेकर बीजेपी में हलचल है और सियासी गलियारों में इसके कई मायने निकाले जा रहे हैं। दरअसल पहले भी बीजेपी के आदिवासी नेता बैठक कर मुख्यमंत्री पद के लिये आदिवासी चेहरे की मांग कर चुके है, लेकिन अब जब प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी ऐलान कर चुकी है कि बीजेपी अगला विधानसभा चुनाव किसी चेहरे पर नहीं बल्कि विकास के नाम पर लड़ेगी तो बीजेपी में मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर गुणा-भाग शुरु हो चुका है। पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह भी बयान दे चुके हैं कि बीजेपी में सीएम पद के लिये कई चेहरे हैं, जिसमें एक छोटा चेहरा उनका भी है। हालांकि पार्टी के आदिवासी नेता मुख्यमंत्री पद को लेकर खुलकर कुछ नहीं बोल रहे हैं।

Read More: महज 35 साल की उम्र में नामी एक्ट्रेस का निधन, कई साल से ब्रेन ट्यूमर से थीं पीड़ित

दूसरी ओर सत्तारूढ़ कांग्रेस में भी आदिवासी नेता सक्रिय हैं। पूर्व केंद्रीय मंत्री अरविंद नेताम ने तो पिछले दिनों आदिवासी हितों की रक्षा के लिए आदिवासी मुख्यमंत्री बनाए जाने की बात छेड़ चुके हैं। हालांकि आदिवासी वर्ग से आने वाले खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने कहा कि कांग्रेस सरकार आदिवासियों के विकास के लिए हर क्षेत्र में काम कर रही है। उन्होंने ये भी दावा किया कि कांग्रेस सरकार में आदिवासियों को उचित प्रतिनिधित्व मिल रहा है। कैबिनेट में चार मंत्री हैं और सीएम ने बस्तर और सरगुजा विकास प्राधिकरण का अध्यक्ष आदिवासी विधायक को बनाया है।

Read More: हंगामा करना है मकसद, कांग्रेस नहीं करना चाहती चर्चा : गृहमंत्री, कल विधानसभा में अनुपूरक बजट पेश होगा

जाहिर है प्रदेश की 29 सीटें ST वर्ग के लिए आरक्षित हैं, जिसमें से फिलहाल 27 सीटों पर कांग्रेस का कब्जा है। बस्तर और सरगुजा दोनों ही जगह से बीजेपी पूरी तरह गायब है। भले सामूहिक चुनाव लड़ने का दावा करने वाली बीजेपी सीएम के चेहरे पर एकजुट ना दिखे। लेकिन 2023 में सत्ता में वापसी के लिए आदिवासी वोटरों को साधने में जुट गई है। इसी रणनीति के तहत बीजेपी अगले महीने बस्तर में चिंतन शिविर का आयोजन करने जा रही है। ऐसे में बड़ा सवाल यही है कि क्या बीजेपी की ये कोशिश रंग लाएगी? क्या इस बार आदिवासी कार्ड के जरिए ही वो सत्ता की चाबी हासिल करेगी?

Read More: जब तक पॉजिटिविटी रेट कम नहीं होता तब तक लागू रहेगा लॉकडाउन, एक सफ्ताह बढ़ाया गया लॉकडाउन: प्रमोद सावंत


लेखक के बारे में

"दीपक दिल्लीवार, एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें मीडिया इंडस्ट्री में करीब 10 साल का एक्सपीरिएंस है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक ऑनलाइन समाचार वेबसाइट से की थी, जहां उन्होंने राजनीति, खेल, ऑटो, मनोरंजन टेक और बिजनेस समेत कई सेक्शन में काम किया। इन्हें राजनीति, खेल, मनोरंजगन, टेक्नोलॉजी, ऑटोमोबाइल और बिजनेस से जुड़ी काफी न्यूज लिखना, पढ़ना काफी पसंद है। इन्होंने इन सभी सेक्शन को बड़े पैमाने पर कवर किया है और पाठकों लिए बेहद शानदार रिपोर्ट पेश की है। दीपक दिल्लीवार, पिछले 5 साल से IBC24 न्यूज पोर्टल पर लीडर के तौर पर काम कर रहे हैं। इन्हें अपनी डेडिकेशन और अलर्टनेस के लिए जाना जाता है। इसी की वजह से वो पाठकों के लिए विश्वसनीय जानकारी के सोर्स बने हुए हैं। वो, निष्पक्ष, एनालिसिस बेस्ड और मजेदार समीक्षा देते हैं, जिससे इनकी फॉलोवर की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। काम के इतर बात करें, तो दीपक दिल्लीवार को खाली वक्त में फिल्में, क्रिकेट खेलने और किताब पढ़ने में मजा आता है। वो हेल्दी वर्क लाइफ बैलेंस करने में यकीन रखते हैं।"