Employees die during election duty: निर्वाचन ड्यूटी के समय कर्मचारियों की मौत

निर्वाचन ड्यूटी करते समय कर्मचारियों की हुई मृत्यु, परिजनों को अनुग्रह राशी देने का ऐलान

Employees die during election duty: निर्वाचन ड्यूटी करते समय कर्मचारियों की हुई मृत्यु, परिजनों को मिलेंगी 8-8 लाख की अनुग्रह राशी

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:32 PM IST, Published Date : July 9, 2022/3:44 pm IST

Employees die during election duty: भोपाल। मध्य प्रदेश में निकाय चुनाव जारी है। जिसमें कई सरकारी कर्मचारियों की चुनाव ड्यूटी लगी हुई है। तो वहीं निर्वाचन ड्यिुटी के दौरान 2 कर्मचारियों का आकस्मिक निधन हो गया था। जिसे लेकर राज्‍य निर्वाचन आयुक्‍त बसंत प्रताप सिंह ने दोनों कर्मचारियों की आकस्मिक निधन पर शोक व्यक्त किया है। निर्वाचन आयुक्त ने दिवंगत आत्‍मा की शांति और उनके परिजनों को यह गहन दुख सहन करने की शक्ति देने की ईश्‍वर से प्रार्थना की है। इसके साथ ही राज्‍य निर्वाचन आयुक्‍त ने दोनों मृतकों के परिजन को जल्‍द 8-8 लाख रूपए की अनुग्रह राशि स्‍वीकृत करने के निर्देश दिए हैं।

ये भी पढ़ें- ‘ये लो मेरी हीरे की अंगूठी…मेरे बाप की हत्या कर देना’, जानिए क्या है प्यार, प्रेमी और बदले की पूरी स्टोरी

चुनाव ड्यूटी में गई जान

Employees die during election duty: गौरतलब है कि त्रि-स्‍तरीय पंचायत आम निर्वाचन के अंतर्गत शाजपुर जिले के मतदान केन्‍द्र क्रमांक 7 ग्राम पंचायत भवन कड़वाला के मतदान दल के मतदान अधिकारी क्रं.2 पर रामेश्‍वर डडानिया सहायक शिक्षक शासकीय माध्‍यमिक विद्यालय पिपलिया इंदौर का 8 जुलाई को आकस्मिक निधन हो गया था। सतना जिले में पंचायत चुनाव ड्यिुटी के दौरान प्रभारी तहसीलदार गणेश देशभ्रतार की मैहर में सड़क दुर्घटना में मृत्‍यु हो गई।

खबरे और भी हैं: https://news.google.com/publications/CAAiEDmw7TrHss0psmg14kwgCkgqFAgKIhA5sO06x7LNKbJoNeJMIApI?hl=hi&gl=IN&ceid=IN:hi