प्रदेश में रोजगार मेले का हुआ आयोजन, 150 से ज्यादा अभ्यर्थियों को कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर देंगे नौकरी का तोहफा

Agriculture Minister Narendra Singh Tomar will give jobs to more than 150 candidates : IT की तरफ से रोजगार मेले का आयोजन किया

प्रदेश में रोजगार मेले का हुआ आयोजन, 150 से ज्यादा अभ्यर्थियों को कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर देंगे नौकरी का तोहफा
Modified Date: January 20, 2023 / 12:49 pm IST
Published Date: January 20, 2023 11:55 am IST

Employment fair organized in madhya pradesh: भोपाल- : देश में आज बड़े तादाद में रोजगार मेले का आयोजन किया गया है। जिसमे देश के करीबन 24 राज्यों में इस मेला का आयोजन हुआ है। ताकि देश में बढ़ रही बेरोजगारी को कम किया जा सके। इसी कड़ी में आज पीएम नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सरकारी विभागों और संगठनों में भर्ती हेतु लगभग 71,000 नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे। साथ ही वर्चुअल जुड़कर अलग अलग राज्यों के युवाओं को संबोधित भी करेंगे।

यह भी पढ़े : नेता प्रतिपक्ष के बेटे पर रेप का आरोप, मंत्री लखमा बोले – इस्तीफा दें नारायण चंदेल वरना होगा आंदोलन

प्रदेश में IT की तरफ से रोजगार मेले का आयोजन किया गया है

 ⁠

Employment fair organized in madhya pradesh: बता दें कि मध्य प्रदेश में भी रोजगार मेले का आयोजन हुआ है। जहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअल शामिल हुए साथ ही जनता को संबोधित किया। इस कार्यक्रम का आयोजन भोपाल के समन्वय भवन में किया गया है। जहा पर केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर सहित सेंट्रल गवर्नमेंट के विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे । प्रदेश में IT की तरफ से रोजगार मेले का आयोजन किया गया है। इसके साथ ही आज केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर 150 से ज्यादा अभ्यर्थियों को अपॉइंटमेंट लेटर देंगे।

यह भी पढ़े : 18 साल से ऊपर की छात्राओं को मिलेगी 60 दिन की ‘पीरियड्स लीव’, राज्य सरकार का बड़ा फैसला

देश के 24 राज्यों में रोजगार मेले का आयोजन किया गया

Employment fair organized in madhya pradesh: बता दें कि 24 राज्यों में रोजगार मेले का आयोजन किया गया है। जिसमे भारी तादाद में युवाओं को नौकरी दी जाएंगी। इसके साथ ही आपको बता दें कि अलग अलग राज्यों के मंत्री इस कार्यक्रम में शामिल रहेंगे। जैसे कि धर्मेंद्र प्रधान भुवनेश्वर में, भूपेंद्र यादव फरीदाबाद में, गिरिराज सिंह पटना में, प्रह्लाद जोशी बंगलुरू में, नरेंद्र सिंह तोमर भोपाल में, पीयूष गोयल नई दिल्ली में, अनुराग ठाकुर कानपुर में, हरदीप पुरी लुधियाना में, गजेंद्र शेखावत जयपुर में, जी किशन रेड्डी हैदराबाद में, किरण रिजिजू लखनऊ में मौजूद रहेंगे।

यह भी पढ़े : नेटफ्लिक्स के सह-संस्थापक ने कंपनी के CEO पद से दिया इस्तीफा, बताई यह बड़ी वजह

विभिन्न पदों पर होगी तैनाती

Employment fair organized in madhya pradesh: जानकारी के मुताबिक, देश भर से चयनित युवाओं को भारत सरकार के तहत जूनियर इंजीनियर, लोको पायलट, तकनीशियन, निरीक्षक, उप निरीक्षक, कांस्टेबल, स्टेनोग्राफर, जूनियर एकाउंटेंट, ग्रामीण डाक सेवक, आयकर निरीक्षक, शिक्षक, नर्स, डॉक्टर, सामाजिक सुरक्षा अधिकारी, पीए, एमटीएस जैसे विभिन्न पदों पर तैनाती दी जाएगी ।


लेखक के बारे में