पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ से हिला चिनार हिल्स, चाकू से भी किया हमला, दो पुलिसकर्मी बुरी तरह से घायल

police and miscreants Encounter: यहां के तेजाजी नगर थाना क्षेत्र के चिनार हिल्स पर कशिश रेस्टोरेंट्स के पास पुलिस और बदमाशों के ...

पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ से हिला चिनार हिल्स, चाकू से भी किया हमला, दो पुलिसकर्मी बुरी तरह से घायल
Modified Date: November 29, 2022 / 08:09 pm IST
Published Date: August 1, 2022 3:32 am IST

इंदौर । police and miscreants Encounter: यहां के तेजाजी नगर थाना क्षेत्र के चिनार हिल्स पर कशिश रेस्टोरेंट्स के पास पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ की घटना सामने आई है। इसमें पुलिस और बदमाश दोनों घायल हुए हैं । इस मुठभेड़ में जहां पुलिस की ओर से दो राउंड फायर किए गए तो बदमाश ने भी पुलिस पर इसमें एक राउंड फायर किया है । दरअसल, 29 तारीख के शाम राजेंद्र नगर नगर थाना क्षेत्र में एक्टिवा सवार दो बदमाशों ने एक युवक को चाकू मारा कर लूट लिया था और मौके से फरार हो गए थे।

ये भी पढ़ें :  ’अब देश में लड़ाई ’बिकाऊ’ और ’टिकाऊ’ के बीच…लोकतंत्र बचाना है तो ’टिकाऊ’ को चुनो, पूर्व सीएम का बड़ा बयान

पुलिस तभी से बदमाशों की तलाश कर रही थी सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से बदमाशों की मूवमेंट राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र चोइथराम मंडी की और देखी गई थी। रविवार देर रात तेजाजी नगर पुलिस को सूचना मिली कि जन बदमाशों का हुलिया सर्क्युलेट किया गया है। वे चीनार हिल्स के पास कशिश रेस्टोरेंट में बैठे हैं मौके पर पहुंचकर पुलिस ने घेराबंदी की तो बदमाशों ने पुलिस को देखकर भागना शुरू किया।

 ⁠

ये भी पढ़ें :  कांग्रेस ने तीन विधायकों को पार्टी से किया निलंबित, पकडाए थे नोटों के जखीरे के साथ

इस पर पुलिस ने फायर कर दिया मामले में पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की है, बदमाशों ने चाकू से पुलिस पर हमला किया जिसमें सचिन और रवि नाम के पुलिसकर्मी के हाथ में चोट आई है। घायल हुए आरोपियों में मोनू और धीरज नाम के बदमाश जिनके पहले भी क्रिमिनल रिकॉर्ड रहे हैं, दोनों बदमाशों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है।

और भी है बड़ी खबरें…

 


लेखक के बारे में