Vande Bharat: आस्था की सैलाब में अव्यवस्था का अंबार, क्राउड मैनेजमेंट की असफलता या लापरवाही? देखें वीडियो
Sehore News: आस्था की सैलाब में अव्यवस्था का अंबार, क्राउड मैनेजमेंट की असफलता या लापरवाही? देखें वीडियो
Sehore News | Photo Credit: IBC24
- रुद्राक्ष वितरण के दौरान भगदड़ में अब तक 8 श्रद्धालुओं की मौत
- कांवड़ यात्रा से पहले प्रशासनिक तैयारियों की पोल खुली
- सरकार ने जांच के आदेश दिए, विपक्ष ने उठाए आयोजन पर सवाल
सीहोर: Sehore News धार्मिक आयोजन में भीड़, क्राउड मैनेजमेंट की असफलता और अव्यवस्थाओं की खबर मानों पिछले कुछ दिनों से ये सारी बातें रवायत बन गई हो। बार-बार धार्मिक आयोजन में हादसे हो रहे हैं। सिहोर के कुबेरेश्वर में भी वही हुआ। पं प्रदीप मिश्रा के आयोजन में भगदड़ से 8 श्रद्धालुओं की अब तक मौत हो चुकी है और फिर से व्यवस्थाओं पर सवाल उठ रहे हैं।
Sehore News सीहोर में पिछले 3 दिन में 8 श्रद्धालुओं की मौत हो गई है। ये सभी श्रद्धालु कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा के कांवड़ यात्रा में शामिल होने कुबेरेश्वर धाम आए थे, लेकिन इस आयोजन में शामिल होने के लिए श्रद्धालु पहले से ही आना शुरू कर चुके थे। सीहोर में बुधवार को कांवड़ यात्रा होनी थी, लेकिन उससे 1 दिन पहले ही मंगलवार को हजारों लोग कुबेरेश्वर धाम पहुंच गए और तभी रुद्राक्ष वितरण के दौरान भगदड़ मच गई। जिसमें 3 लोगों की मौत हो गई और फिर मौत का आंकड़ा बढ़ता गया और अब तक 8 श्रद्धालुओं की मौत हो चुकी है। हालांकि पं प्रदीप मिश्रा ने इस पर दुख जताया है।
इस हादसे के बाद कांग्रेस ने इस तरह के आयोजन पर सवाल उठाए हैं। सरकार ने मौतों की जांच कराने की बात कही है। इससे पहले भी धार्मिक कार्यक्रम में अव्यवस्थाओं पर सवाल उठ चुके हैं, लेकिन कुबेरेश्वर धाम में हुए हादसे के बाद प्रशासन को कुछ कड़े नियम बनाने होंगे और पर्याप्त व्यवस्था करनी होगी ताकि भविष्य में किसी निर्दोष की जान न जाए और देखना दिलचस्प होगा कि 8 श्रद्धालुओं की मौतों के बाद किस पर कार्रवाई होगी?

Facebook



