Reported By: Sharad Agrawal
,पेंड्राः CG News गौरेला-पेंड्रा- मारवाही जिले के मरवाही विकासखंड अंतर्गत बंसीताल स्कूल में नाबालिग आदिवासी छात्राओं के साथ छेड़छाड़ और बेडटच का मामला सामने आने के बाद जिला प्रशासन ने कड़ा कदम उठाया है। इस मामले में आरोपी शिक्षक विजय राय को कलेक्टर लीना कमलेश मण्डावी ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
CG News दरअसल, जिले के बंशीताल में पदस्थ शिक्षक विजय राय पर छात्राओं के साथ छेड़छाड़ करने का गंभीर आरोप लगा है। छात्राओं का आरोप है कि शिक्षक विजय राय पीठ पर भी हाथ रखते हैं और सहलाते हैं। इसके साथ ही कमर को टच करते हैं। बगल में आकर बैठ जाते हैं और टच करते हैं। हमने सर को मना भी किया था कि आप ऐसा मत कीजिए, हमें अच्छा नहीं लगता। हमारे क्लास में 8-9 लड़कियों के साथ ऐसा हुआ है। डर के वजह से कोई आगे नहीं आते। इधर इस मामले को लेकर छग अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन ने थाना मरवाही में निष्पक्ष जांच के लिए आवेदन दिया था। मामले में शिक्षक को गिरफ्तार किया गया है।
Read More : Transfer News: बड़ा फेरबदल, एक साथ 6 आईपीएस और 26 पुलिसकर्मियों का तबादला, जानें किसे कहां मिली तैनाती
इधर कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी ने थाने में अपराध दर्ज होने पर व्याख्याता विजय कुमार राय को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन आदेश में कहा गया है, कि शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय वंशीताल विकासखण्ड मरवाही में पदस्थ व्याख्याता विजय कुमार राय के विरूद्ध थाना मरवाही में पॉक्सो एक्ट एवं अनुसूचित जाति, जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत अपराध दर्ज होने के फलस्वरूप उन्हें गिरफ्तार कर पुलिस अभिरक्षा में रखा गया है। व्याख्याता के उक्त कृत्य से जिले एवं विभाग की छवि धूमिल हुई है। इसलिए उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। निलंबन अवधि में उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।