प्याज के दाम में भारी गिरावट, बेचने के बजाय सड़क पर फेंकने को मजबूर हुए किसान
प्याज के दाम में भारी गिरावट, बेचने के बजाय सड़क पर फेंकने को मजबूर हुए किसान! Farmer Force to Throw Onion on road due to Decrease Price
इंदौर: मध्यप्रदेश की कई मंडियों समेत इंदौर में भी प्याज के दाम में भारी गिरावट के कारण किसान परेशान हैं और प्याज को बेचने की बजाय सड़क पर फेंकने को मजबूर है।
दरअसल चोइथराम मंडी में किसानों से प्याज व्यापारी 1 से 5 रुपये किलो के आसपास ही खरीद रहे हैं। किसानों का कहना है कि 2 से 3 रुपये तो प्रतिकिलो के हिसाब से भाड़ा लग जाता है, जिससे प्याज की लागत भी नहीं निकल पा रही है इसलिये प्याज को फेंकने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है।
वहीं व्यापारियों का कहना है कि फरवरी और मार्च में किसानों ने प्याज का स्टॉक कर लिया था, उन्हें उम्मीद थी आने वाले समय में प्याज की बढ़ी हुई कीमत मिलेगी, लेकिन प्याज की बढ़ी कीमत नहीं मिल पाई। अब जब किसान खराब प्याज को मंडी में बेचना चाह रहे हैं, तो उन्हें 1 से 5 के आसपास कीमत मिल रही है।

Facebook



