आ गए किसानों के अच्छे दिन, MSP से ज्यादा दाम पर बिक रहे गेहूं, सरसों, मसूर, सोयाबीन, धनिया सहित ये फसल
आ गए किसानों के अच्छे दिन, MSP से ज्यादा दाम पर बिक रहे गेहूं! Farmer's Acche din, Farmer Gets Extra Money from MSP
भोपाल: Bhopal Farmer’s on Prices मध्यप्रदेश के किसानों के लिए अच्छे दिन आ गए हैं। दरअसल राज्य में गेहूं, सरसों, मसूर, सोयाबीन, धनिया समेत दूसरी फसलों के दाम में उछाल आ गया है, जिससे किसानों की फसलों को व्यापारी सरकार की तय कीमत यानि एमएसपी से ज्यादा भाव पर खरीद रहे हैं।
हमारे 𝕎𝕙𝕒𝕥‘𝕤 𝕒𝕡𝕡 Group’s में शामिल होने के लिए यहां Click करें.
Farmer’s Acche din मध्य प्रदेश में अलग अलग फसलों के भावों को देखें तो गेहूं की एमएसपी दर 2015 रुपए है और बाजार में 2300। सरसों की एमएसपी 5050 है, और बाजार में 5500, धनिया की एमएसपी 4 हजार 90 है और बाजार में 10,700 रुपए प्रति क्विंटल में बिक रही है, जिससे किसान खुश हैं।
Read More: BJP में Jyotiraditya Scindia के 2 साल, संगठन में संतुलन बनाने में रहे सफल
बताया जा रहा है कि रूस और यूक्रेन युद्ध की वजह से इन दोनों देशों से गेहूं का निर्यात होना मुश्किल है। ऐसे में भारत समेत दूसरे देशों से निर्यात बढ़ने का अनुमान है। कृषि और प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण यानि एपीडा के आंकड़ों के मुताबिक अब तक भारत से 60 लाख टन गेहूं का निर्यात किया जा चुका है, जो पिछले साल मात्र 13 लाख टन था। वहीं बीजेपी इसका श्रेय केंद्र और राज्य सरकार को दे रही है, तो कांग्रेस का मानना है किसानो को ही वास्तविक फायदा मिलना चाहिए।
Read More: भाजपा नेता ने फांसी लगाकर कर ली खुदकुशी, 8 महीने से इस वजह से थे परेशान

Facebook



