कबाड़ी के गोदाम में लगी भीषण आग, सब कुछ जलकर खाक, लाखो का नुकसान
कबाड़ी के गोदाम में लगी भीषण आग, सब कुछ जलकर खाक, लाखो का नुकसान! Fierce fire in scrap warehouse
Fierce fire at Bhajanlal film studio in Mumbai
नीमच। Fierce fire in scrap warehouse जिले के सिंगोली में आज उस वक्त सनसनी फैल गई। जब अचानक से जमील कबाड़ी के गोडाउन में भीषण आग लग गई। आग इतनी भयानक थी की आसमान में धुंए का गुब्बार दूर-दूर से दिखाई दे रहा था जिसे देखकर हर कोई सहम गया।
Fierce fire in scrap warehouse जानकारी के अनुसार जमील कबाड़ी के गोडाउन में टायर सहित सभी तरह का कबाड़ रखा हुआ था। जिस में अचानक से आग लग गई और सब कुछ जलकर खाक हो गया। आग कैसे लगी है इस का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। कुछ घंटों की मशकत के बाद आग पर काबू पा लिया गया है लेकिन लाखों का कबाड़ जलकर खाक हो गया। घटना सिंगोली थाना क्षेत्र की है।

Facebook



