Firing in Birthday Party : बर्थडे पार्टी में जमकर चली गोलियां.. बुरी तरह जख्मी हुई महिला डांसर, इस अंग से निकलने लगा खून
Firing in Birthday Party : बर्थडे पार्टी में जमकर चली गोलियां.. बुरी तरह जख्मी हुई महिला डांसर, इस अंग से निकलने लगा खून | Hindi News Video
Firing in Birthday Party | Source : IBC24
हटा। Firing in Birthday Party : दमोह जिले के हटा के रोंसरा गांव की घटना हटा थाना क्षेत्र के रौंसरा गांव में एक बर्थडे पार्टी में जमकर गोलियां चली और इसमें एक डांसर के गंभीर घायल हुई। जिसे इलाज के लिए दमोह के जिला अस्पताल में दाखिल कराया गया है। दरअसल रोसरा गांव में धनसिंह लोधी के घर नाती सूरज के जन्मदिन की पार्टी थी। इस पार्टी में बड़े इंतजाम किए गये थे औऱ इलाके के तमाम नामवर लोगो को बुलाया गया था। गांव के बड़े आदमी के यहां पार्टी थी लिहाजा पूरा गांव यहां था।
Firing in Birthday Party : देर रात तक तमाम लोग रुके थे और वजह थी इस पार्टी में डांसर्स का डांस। लोगों के मनोरंजन के लिए फेमस डांसर्स को बुलाया गया था। लोग डीजे की धुन में नाच रही डांसर्स के डांस का मज़ा ले रहे थे इन नृत्यांगनाओं के साथ लोग भी मस्ती में झूम रहे थे कि अचानक कुछ आवाजे आई और अफरातफरी का माहौल बन गया। ये आवाजे थी बन्दूक की गोलियों की। तड़ातड़ फायरिंग के बाद लोगों ने देखा तो फ्लोर पर नाच रही एक डांसर गिरी पड़ी थी और उसके एक पैर का पंजा फटा हुआ था और चारो तरफ खून ही खून था।
डांसर को लगी गोली
जब लोगो ने करीब से देखा तो मालूम चला कि डांसर को गोली लगी थी। बुरी तरह से जख्मी डांसर को फौरन हटा से सिविल अस्पताल ले जाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे दमोह के जिला अस्पताल रेफर किया गया। जिला अस्पताल में घायल डांसर को इलाज दिया जा रहा है।
बर्थडे पार्टी में हुई इस घटना को लेकर घायल डांसर और उसकी साथी डांसर का कहना है कि सब मस्ती में थे और अचानक गोली चली चूंकि वो डांस कर रही थी और उन्हें ऐसा अंदेशा नही था कि कुछ होगा। इस घटनाक्रम के सामने आने के बाद हटा पुलिस को इसकी सूचना मिली वही जिला अस्पताल में देर रात ही पुलिस के आला अफसरों ने पहुंचकर हालातो का जायजा लिया है।
पुलिस के मुताबिक डांसर गम्भीर घायल हुई है जिसका मुलाहजा कराया गया है। पूरे मामले की जाँच में हटा पुलिस जुटी हुई है वहीं जिला अस्पताल के डाक्टर के मुताबिक डांसर खतरे से बाहर है लेकिन जिस तरह से उसके पैर में चोट आई है वो खतरनाक है । पीड़िता ने मीडिया के सामने ऐसा कोई नाम नही लिया है और गोली चलाने वाले शख्स का नाम पुलिस जाँच के बाद ही सामने आ पायेगा।

Facebook



