First death due to black fungus in third wave of corona, treatment was going on for 5 days

कोरोना की तीसरी लहर में ब्लैक फंगस से पहली मौत, 5 दिन से चल रहा था इलाज़

coroan update: कोरोना की तीसरी लहर में ब्लैक फंगस से एक महिला की पहली मौत हुई है।

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:20 PM IST, Published Date : February 11, 2022/10:03 am IST

भोपाल। First death due to black fungus in MP  :  कोरोना की तीसरी लहर में ब्लैक फंगस से एक महिला की पहली मौत हुई है। विदिशा से आई एक महिला की मौत हमीदिया अस्पताल में हो गई।

यह भी पढ़ें:  जेल जहां गार्ड जब चाहे महिला कैदी से पूरी कर सकता है हवस, बंदियों को नहीं पहनने दिया जाता अंडरगारमेंट

जानकारी के अनुसार 5 दिन से इलाज चल रहा था। गुरुवार को उपचार के महिला ने दम तोड़ दिया। बता दें कि महिला की कोविड हिस्ट्री नहीं थीं, हालांकि किडनी की समस्या भी जूझ रही थी।

हमारे 𝕎𝕙𝕒𝕥𝕤 𝕒𝕡𝕡 Group’s में शामिल होने के लिए यहां Click करें.

First death due to black fungus in MP :  उल्लेखनीय है कि प्रदेश में कोरोना का पीक गुजर गया है। जिसके चलते अब केस में कमी आई है। वहीं अब ब्लैक फंगस के मामले सामने आने से हड़कंप मच गया है।

यह भी पढ़ें:  तीसरी लहर में संक्रमित होने वाले मरीजों में बढ़ा ब्लैक फंगस का खतरा, इंदौर में मिला पहला मरीज

 
Flowers