Mandla Crime News: पहले महिला को उतारा मौत के घाट, फिर चश्मदीद की भी हत्या, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
Mandla Crime News: मंडला जिले में गुरूवार को एक शख्स ने कुल्हाड़ी से एक महिला की हत्या कर दी और फिर इस घटना के एक चश्मदीद को भी मार डाला।
Balodabazar Crime News Image Credit: IBC24 File
- युवक ने महिला को उतारा मौत के घाट।
- वारदात के चश्मदीद की भी कर दी हत्या।
- पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार।
मंडला: Mandla Crime News: मध्य प्रदेश के मंडला जिले में गुरूवार को एक शख्स ने कुल्हाड़ी से एक महिला की हत्या कर दी और फिर इस घटना के एक चश्मदीद को भी मार डाला। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। घुघरी पुलिस थाने की प्रभारी पूजा बघेल ने बताया कि यह घटना जिला मुख्यालय से करीब 60 किलोमीटर दूर घरगुटी गांव में सुबह करीब 11 बजे हुई।
स्थानीय लोगों ने आरोपी को पकड़कर किया पुलिस के हवाले
Mandla Crime News: उन्होंने कहा, ‘‘महेश मरावी (45) ने विवाद के बाद अपनी पड़ोसी हरिओम बाई (45) की कुल्हाड़ी से हत्या कर दी। राजकुमार उइके (30) ने घटना को देखा और वहां से भागने की कोशिश की। मरावी ने उसका पीछा किया और उसी हथियार से उसकी हत्या कर दी।’’ बघेल ने बताया कि स्थानीय निवासियों और राहगीरों ने मरावी को पकड़ लिया और उसे एक खंभे से बांधने के बाद पुलिस को बुलाया। अधिकारी ने बताया कि मरावी पर दो हत्याओं और अन्य अपराधों के आरोप हैं। उन्होंने बताया कि मरावी से गहन पूछताछ की जा रही है।

Facebook



