मप्र के छतरपुर में ट्रक और कार की भिड़ंत में पांच लोगों की मौत

मप्र के छतरपुर में ट्रक और कार की भिड़ंत में पांच लोगों की मौत

मप्र के छतरपुर में ट्रक और कार की भिड़ंत में पांच लोगों की मौत
Modified Date: December 6, 2025 / 01:17 am IST
Published Date: December 6, 2025 1:17 am IST

छतरपुर (मध्यप्रदेश), पांच दिसंबर (भाषा) मध्यप्रदेश के छतरपुर में एक ट्रक और कार की भिड़ंत में पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस के एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि यह घटना छतरपुर से 35 किलोमीटर दूर सागर-कानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर बिलवार गांव के चौपरिया मंदिर के पास हुई।

छतरपुर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) आदित्य पाटले ने बताया कि रात के समय सतना से बड़ामलहरा जा रही एक सेंट्रो कार एक ट्रक से भिड़ गई, जिससे उसमें सवार सात में से पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

 ⁠

उन्होंने कहा कि दो लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिसमें एक की हालत गंभीर है और सभी प्रभावित एक ही परिवार के हैं जो किसी कार्यक्रम में सम्मिलित होने शाहगढ़ जा रहे थे।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है और ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया गया है।

उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान महेंद्र प्रजापति (30), लक्ष्मण (40), दीपक (24), सुरेंद्र (26) और लालू (17) के रूप में हुई है।

उन्होंने कहा कि भूपेंद्र (22) और जितेंद्र (20) इस दुर्घटना में घायल हुए हैं और उनका इलाज जारी है। यह सभी सतना निवासी हैं।

पुलिस ने बताया कि ट्रक चालक ट्रक छोड़कर भागने लगा, जिसे पुलिस ने कुछ दूरी पर धर दबोचा।

भाषा सं ब्रजेन्द्र सुरभि

सुरभि


लेखक के बारे में