मध्यप्रदेश में पांच पिस्तौल और दो कारतूस बरामद, दो व्यक्ति गिरफ्तार
मध्यप्रदेश में पांच पिस्तौल और दो कारतूस बरामद, दो व्यक्ति गिरफ्तार
इंदौर, 24 जनवरी (भाषा) मध्यप्रदेश पुलिस के विशेष कार्यबल (एसटीएफ) ने दो लोगों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से पांच अत्याधुनिक पिस्तौल और मैगजीन जब्त की हैं। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि यह कार्रवाई एसटीएफ इंदौर के पुलिस उपाधीक्षक राजेश सिंह चौहान के निर्देशन में गठित दो विशेष टीम ने की।
अधिकारी के अनुसार, गिरफ्तार आरोपी खरगोन जिले के बोराड़िया गांव के निवासी हैं और उनके पास हथियार रखने का वैध लाइसेंस नहीं था।
उन्होंने कहा कि मामले के सभी पहलुओं की जांच की जा रही है।
भाषा सं दिमो
जोहेब
जोहेब


Facebook


