पानी के लिए सरकारी स्कूल में खुदवाया बोर, उगलने लगी आग की लपटें, देखने उमड़ी भीड़
पानी के लिए सरकारी स्कूल में खुदवाया बोर, उगलने लगी आग की लपटें! Flames emanating from boring of government school
पन्ना: Flames emanating from boring जिले के झुमटा गांव में बोर से लगातार आग निकल रही है, जिससे लोग आश्चर्य में हैं। दरअसल झुमटा गांव में शासकीय माध्यमिक शाला में 7 दिन पहले एक बोर कराया गया था, बोर कराते समय अचानक बोर मशीन में आग लग गई थी। लेकिन उस समय यह समझा गया कि बोर मशीन में खराबी होने के कारण आग लगी है।
Flames emanating from boring लेकिन अचानक बोर से लगातार आग निकलने का सिलसिला जो चालू हुआ, वह 7 दिनों से लगातार जारी है और बोर से ऊंची- ऊंची आग की लपटें निकल रही हैं, जिसको देखते हुए प्रशासन ने बोर को चारो तरफ से सील कर लोगों का जाना प्रतिबंधित कर दिया है।
Read More: पेट्रोल 150, तो 140 रुपए पहुंचेगा डीजल का दाम! तैयार रहें महंगाई की मार झेलने
वहीं प्रशासन के बुलाने पर देहरादून से जांच दल झुमटा गांव पहुंचा और सैंपल लेकर लैब भेज दिए। अब टीम को रिपोर्ट का इंतजार है। उधर कलेक्टर संजय कुमार का कहना है कि जांच टीम ये जांच करेगी कि क्या यहां कोई गैस का भंडार है और आखिरकार बोर से आग क्यों निकल रही है?

Facebook



