युवक पर चाकू से हमला कर बदमाशों ने लूटे 9 हजार रुपए, इधर कॉलेज की फ्रेशर पार्टी दौरान दो गुटों में हुई जमकर मारपीट
The miscreants looted 9 thousand rupees by attacking the youth with a knife
रायपुर : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में लाख कोशिशों के बाद भी चाकूबाजी की घटना थमने का नाम नहीं ले रही है। इस बार अब गंज थाना इलाके से चाकूबाजी वारदात सामने आई है। 2 अज्ञात बाइक सवार बदमाशों में युवक पर चाकू से हमला कर कर दिया। इसके बाद युवक से 9 हजार रूपए लूटकर हुए फरार हो गए। बहरहाल पुलिस अब आरोपी की तलाश में जुट गई है।
इधर कॉलेज की फ्रेशर पार्टी के दौरान विवाद की भी खबर मिली है। बताया जा रहा है कि VIP रोड स्थित बार में फ्रेशर पार्टी हो रही थी। इसी दौरान डांस की बात को लेकर दो गुटो में विवाद हो गया।
read more : T20 World Cup 2021 में सट्टा खिलाने वाले बड़े गिरोह का खुलासा, करोड़ो की सट्टापट्टी जब्त
वहां से मामला शांत होने के बाद युवक जयस्तम्भ चौक के पास आए। यहां एक बार फिर विवाद शुरू हो गया। जिसके बाद दोनों गुटों में जमकर मारपीट हो गई। इस मामले में कई युवक घायल हो गए। वहीं दो की हालात गंभीर बताई जा रही है। मारपीट का CCTV वीडियो भी सामने आया है। बहरहाल मौदहापारा थाना पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

Facebook



