पहली दफा हिंदुत्व के लिए एक सरकार गिर गई, देश बदल रहा है: गृह मंत्री मिश्रा

पहली दफा हिंदुत्व के लिए एक सरकार गिर गई, देश बदल रहा है: गृह मंत्री मिश्रा

  •  
  • Publish Date - June 30, 2022 / 04:38 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:46 PM IST

भोपाल, 30 जून (भाषा) मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बृहस्पतिवार को कहा कि हनुमान चालीस के प्रभाव से देश में पहली दफा हिंदुत्व के लिए एक सरकार गिर गई, क्योंकि देश बदल रहा है।

उनका इशारा महाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे सरकार की ओर था।

मिश्रा ने महाराष्ट्र के हालिया राजनीतिक घटनाक्रम पर यहां पत्रकारों को अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ‘‘हमारा देश बदल रहा है। ऐसा पहली बार हो रहा है कि हिंदुत्व के नाम पर एक सरकार गिर गई। उद्धव ठाकरे सरकार का पतन हनुमान ‘चालीसा’ का प्रभाव है कि 40 दिनों में चालीस विधायकों ने पार्टी छोड़ दी।’’

शिवसेना के राज्यसभा सांसद और प्रवक्ता संजय राउत के बयान का जिक्र करते हुए मिश्रा ने तुकबंदी के साथ कहा कि वह (राउत) बता रहे थे कि विधायक ‘अगवा’ हो गए, जबकि तथ्य यह है कि विधायक ‘भगवा’ हो गए।

एक सवाल के उत्तर में मिश्रा ने कहा कि लोगों को मध्य प्रदेश में कांग्रेस या महाराष्ट्र में शिवसेना जैसी पार्टियों के नेताओं से पूछना चाहिए कि उनके विधायकों ने उन्हें क्यों छोड़ दिया।

भाषा दिमो सुरेश

सुरेश