पूर्व मुख्य न्यायाधीश आरसी लाहोटी का निधन, 82 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

पूर्व मुख्य न्यायाधीश आरसी लाहोटी का निधन, 82 साल उम्र में ली अंतिम सांस : Former Chief Justice RC Lahoti passes away

पूर्व मुख्य न्यायाधीश आरसी लाहोटी का निधन, 82 साल की उम्र में ली अंतिम सांस
Modified Date: November 29, 2022 / 08:34 pm IST
Published Date: March 23, 2022 10:14 pm IST

ग्वालियरः देश के पूर्व मुख्य न्यायाधीश रमेश चंद्र लाहोटी का बुधवार को निधन हो गया। 4-5 दिन पहले तबीयत खराब होने पर उन्हें दिल्ली के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां उन्होंने अंतिम सांस ली। रमेश चंद्र लाहोटी मध्यप्रदेश के गुना के रहने वाले थे।

Read more :  लोकवाणी में इस बार ‘‘नवा छत्तीसगढ़-नवा बजट’’ पर होगी बात, 10 अप्रैल को होगी प्रसारित 

बता दें कि उन्हें 3 मई 1988 को मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय का अतिरिक्त न्यायाधीश नियुक्त किया गया। 4 अगस्त 1989 को स्थायी न्यायाधीश बनाया गया। उन्हें 7 फरवरी 1994 को दिल्ली हाईकोर्ट में स्थानांतरित कर दिया गया। दिसंबर 1998 में सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश के रूप में नियुक्त किया गया। 1 जून 2004 को उन्हें भारत का मुख्य न्यायाधीश (CJI) नियुक्त किया गया। वे 31 अक्टूबर 2005 तक इस पद पर रहे।

 ⁠


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।