‘मुझे बदनाम करने के लिए वीडियो एडिट कर चला रहे हैं’, भाजपा और मीडिया पर पूर्व सीएम ने लगाया आरोप
Former Chief Minister Digvijay Singh accused BJP and media राज्य सभा सांसद दिग्विजय सिंह ने अपने पुराने वीडियो को लेकर शिकायत दर्ज कराई है।
Former Chief Minister Digvijay Singh accused BJP and media
Former Chief Minister Digvijay Singh accused BJP and media: भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री और राज्य सभा सांसद दिग्विजय सिंह ने अपने पुराने वीडियो को लेकर शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने
मीडिया पर आरोप लगाया कि भाजपा और कुछ मीडिया मुझे बदनाम करने की नियत से विडियो एडिट कर चला रहे हैं। यह क़ानूनी अपराध है और उन सभी पर सख़्त कार्रवाई होना चाहिए। मेरे मुख्यमंत्री कार्यकाल में गौ सेवा को प्रमुखता से लिया गया था और सैकड़ों गौ शालाएँ खोली गई थीं।
कांग्रेस ने लगाया आरोप
वहीं कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि बीजेपी नेता ने अपने साथियों के साथ मिलकर दिग्विजय सिंह के एक पुराने वीडियो में कूटरचना कर उसे जारी किया। इस विवादित वीडियो में दिग्विजय सिंह हिंदू विरोधी और गौमांस खाने की पैरवी करते दिखाई दे रहे हैं।
Former Chief Minister Digvijay Singh accused BJP and media: कांग्रेस मीडिया प्रभारी केके मिश्रा ने कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल के साथ साइबर स्टेट हेडक्वाटर पहुंचकर शिकायत सौंपी। केके मिश्रा के मुताबिक यह कूट रचित वीडियो बीजेपी नेता ने तैयार किया और उसे एक मीडिया संस्थान ने अपने ऑफिशियल फेसबुक पेज पर प्रसारित किया। बीजेपी नेता ने इस वीडियो को ट्वीट भी किया।
भाजपा और कुछ मीडिया मुझे बदनाम करने की नियत से विडियो एडिट कर चला रहे हैं। यह क़ानूनी अपराध है और उन सभी पर सख़्त कार्रवाई होना चाहिए। मेरे मुख्यमंत्री कार्यकाल में गौ सेवा को प्रमुखता से लिया गया था और सैकड़ों गौ शालाएँ खोली गई थीं। https://t.co/q7p8WA8Tg5
— digvijaya singh (@digvijaya_28) February 3, 2023

Facebook



