कांग्रेस के दो पूर्व MLA केंडिडेट समेत पूर्व IAS, IPS और रिटायर्ड जज भाजपा में शामिल, विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी का बड़ा दांव

former MLA candidates of Congress join BJP: IBC24 से एक्सक्लूसिव बातचीत में छाया मोरे ने कहा कि पदाधिकारियों की गलत जॉइनिंग की शिकायत करना चाहती थी, शिकायत न सुनने से नाराज होकर उन्होंने बीजेपी में शामिल होने का निर्णय लिया है

कांग्रेस के दो पूर्व MLA केंडिडेट समेत पूर्व IAS, IPS और रिटायर्ड जज भाजपा में शामिल, विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी का बड़ा दांव
Modified Date: August 13, 2023 / 07:37 pm IST
Published Date: August 13, 2023 7:34 pm IST

भोपाल। मध्यप्रदेश में आने वाले नवंबर में चुनाव होना है ऐसे में बीजेपी ने बड़ा दांव खेला है, आज उन्होंने पूर्व IAS, पूर्व IPS और रिटायर्ड जज को बीजेपी में शामिल कराया है। इस दौरान प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा और सीएम शिवराज सिंह चौहान मौजूद रहे। उन्होंने इन सभी का बीजेपी में स्वागत किया है।

जिन लोगों में भाजपा पार्टी में शामिल हुए हैं उनमें रिटायर्ड IAS, आईपीएस और रिटायर्ड जज का नाम हैं। जिनके नाम रिटायर्ड IAS कविंद्र कियावत, रिटायर्ड IAS रघुवीर श्रीवास्तव, वेदप्रकाश और रघुवीर है। पूर्व SDOP राम सिंह मेड़ा भी बीजेपी जॉइन किए हैं, वहीं कांग्रेस के 2 पूर्व MLA केंडिडेट भी बीजेपी में शामिल हुए हैं। छाया मोरे के साथ कई NSUI और युकां के नेता भी BJP में शामिल हुए हैं।

इस दौरान BJP में शामिल होने वाले छाया मोरे का बयान भी सामने आया है, IBC24 से एक्सक्लूसिव बातचीत में छाया मोरे ने कहा कि पदाधिकारियों की गलत जॉइनिंग की शिकायत करना चाहती थी, शिकायत न सुनने से नाराज होकर उन्होंने बीजेपी में शामिल होने का निर्णय लिया है। छाया मोरे ने खंडवा के पंघाना से 2018 में कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ा था।

 ⁠

read more: तिरंगा यात्रा के दौरान तहसीलदार की हार्ट अटैक, इलाज के दौरान हुई मौत 

read more: नए जिले मऊगंज में कलेक्टर और एसपी की हुई नियुक्ति, सीएम की घोषणा पर अमल शुरू


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com