दीपक जोशी पहुंचे कांग्रेस कार्यालय, PCC चीफ कमलनाथ ने दिलाई कांग्रेस की सदस्यता
दीपक जोशी भी पहुंचे कांग्रेस कार्यालय, पीसीसी चीफ कमलनाथ ने दिलाई कांग्रेस की सदस्यता:Former minister Deepak Joshi joins Congress
Former minister Deepak Joshi joins Congress
Former minister Deepak Joshi joins Congress : भोपाल। पूर्व सीएम कैलाश जोशी के पुत्र और पूर्व मंत्री दीपक जोशी के साथ कमलनाथ पीसीसी दफ्तर पहुंचे। कमलनाथ ने दीपक जोशी को कंाग्रेस की सदस्यता दिलाई। इस दौरान सज्जन सिंह वर्मा समेत कांग्रेस के कई नेता मौजूद रहे है। बड़ी संख्या में दीपक जोशी के समर्थक भी भोपाल पहुंचे। बीजेपी के पूर्व विधायक राधेलाल बघेल भी मौजूद रहे।

Facebook



