Former minister's son left BJP and formed his own party

पूर्व मंत्री के बेटे ने बीजेपी छोड़कर बनाई खुद की पार्टी, नतीजों में दिख रहा नई पार्टी का जलवा

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:04 PM IST, Published Date : July 17, 2022/11:43 am IST

TSM’s : दमोह– दमोह जिले में मध्यप्रदेश के पूर्व वित्त मंत्री जयंत मलैया के बेटे सिद्धार्थ मलैया ने चुनाव से पहले बीजेपी को अलविदा कहकर अपनी खुद की टीएसएम पार्टी बनाई।पहली बार उन्होंने अपनी पार्टी से लोगों को पार्षद की सीट के लिए टिकट दिया और नजीजे आने के बाद साफ देखा जा रहा है कि उनकी पार्टी कितना योगदान दे रही है। अभी तक के नतीजों की बात करें तो बीजेपी 05, कांग्रेस 07 और टीएसएम 05 तय हो चुके है। अब देखना होगा कि टीएसएम के पार्षद शहर में अपना कितना जोर लगा पाते है।

read more : महुआ मोइत्रा ने अनफॉलो किया TMC का ट्विटर हैंडल, तृणमूल कांग्रेस ने किया किनारा ! 

खुद की पार्टी बनाकर दिया करारा जबाव

TSM’s : पूर्व मंत्री जयंत मलैया के बेटे सिद्धार्थ मलैया ने बीजेपी छोडकर खुद की पार्टी टीम सिद्धार्थ मलैया पार्टी बनाई और बीजेपी को करारा जबाव दिया। पिता के चुनाव हारने के बाद बीजेपी सिद्धार्थ पर ध्यान नहीं दे रही थी तो सिद्धार्थ मलैया ने खुद ही बीजेपी से किनारा कर खुद की पार्टी बना ली। पहली बार पंचायत चुनाव में उतरी नई पार्टी अच्छा प्रर्दशन करती नजर आ रही है। अभी तक टीएसएम के 05 पार्षद चुनाव जीत चुके है।

 

जुड़े हमारी चैनल से