मप्र के रायसेन में पुराने पुल का हिस्सा गिरने से चार घायल; जांच के आदेश

मप्र के रायसेन में पुराने पुल का हिस्सा गिरने से चार घायल; जांच के आदेश

मप्र के रायसेन में पुराने पुल का हिस्सा गिरने से चार घायल; जांच के आदेश
Modified Date: December 1, 2025 / 08:07 pm IST
Published Date: December 1, 2025 8:07 pm IST

रायसेन (मप्र), एक दिसंबर (भाषा) मध्यप्रदेश के रायसेन जिले में सोमवार को एक पुराने पुल का एक हिस्सा अचानक गिर गया, जिससे चार मोटरसाइकिल सवार मलबे में दबकर घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि इस पुल पर मरम्मत का कार्य किया जा रहा था।

अधिकारियों के अनुसार, यह घटना बरेली–पिपरिया रोड पर नयागांव कला गांव के पास हुई।

 ⁠

उन्होंने बताया कि पुल पर मरम्मत कार्य किया जा रहा था तभी इसका एक हिस्सा टूटकर गिर गया और वहां से गुजर रह मोटरसाइकिल सवार लोग नीचे गिर गए।

अधिकारियों ने बताया कि घायलों को मलबे से निकालकर बरेली सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया। कुछ मजदूरों को भी मामूली चोटें आईं, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।

पुलिस अनुमंडलीय अधिकारी (बरेली) कुंवर सिंह मुकाती ने बताया कि लगभग 50 वर्ष पुराना यह पुल काफी जर्जर स्थिति में था।

जिलाधिकारी अरुण कुमार विश्वकर्मा और पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता ने अस्पताल जाकर घायलों से मुलाकात की और दुर्घटना स्थल का निरीक्षण किया।

अधिकारियों ने बताया कि फिलहाल यातायात को नयागांव कला में पुरानी पुलिया मार्ग की ओर मोड़ दिया गया है।

जिलाधिकारी ने बताया कि 1980 में बना यह पुल वर्तमान में मध्यप्रदेश सड़क विकास निगम (एमपीआरडीसी) के रखरखाव में है।

अधिकारियों के मुताबिक, इस सड़क का निर्माण 21 जनवरी 2011 को एक योजना के तहत पूरा हुआ था। एडीबी योजना के अंतर्गत तैयार सुदृढ़ीकरण खंड में जंग लगे, विस्तार जोड़ में मलबा और संरक्षण कार्य में खामियां जैसी अनियमितता पाई गई थीं जिसके बाद पुल की मरम्मत व पुनर्निर्माण के लिए 98 लाख रुपये स्वीकृत किए गए थे।

मामले का संज्ञान लेते हुए सरकार ने एमपीआरडीसी के प्रबंधक ए.ए. खान को निलंबित कर दिया है तथा वर्तमान और पूर्व संभागीय प्रबंधकों एवं सहायक प्रबंधक को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।

मुख्य अभियंता गोपाल सिंह की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय जांच समिति गठित की गई है, जो सात दिनों के भीतर अपनी रिपोर्ट सौंपेगी। इसके बाद दोषियों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

भाषा सं दिमो खारी

खारी


लेखक के बारे में