मप्र के डिंडोरी में ट्रक-मोटरसाइकिल की भिड़ंत, बच्ची सहित चार की मौत
मप्र के डिंडोरी में ट्रक-मोटरसाइकिल की भिड़ंत, बच्ची सहित चार की मौत
डिंडोरी (मध्यप्रदेश), पांच नवंबर (भाषा) मध्यप्रदेश के डिंडोरी जिले में बुधवार को एक तेज रफ्तार ट्रक और एक मोटरसाइकिल की भिड़ंत हो गई, जिसमें एक बच्ची सहित चार लोगों की मौत हो गई। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि यह दुर्घटना जिले के शहपुरा क्षेत्र अंतर्गत जबलपुर मार्ग पर ग्राम कोहानी देवरी से आगे बम बम नाला के पास हुई।
शहपुरा थाने के सहायक उपनिरीक्षक (एएसआई) शेख आजाद ने ‘पीटीआई वीडियो’ से बातचीत में कहा, ‘दुर्घटना इतनी भीषण थी कि एक पुरुष एवं दो महिलाओं की मौके पर ही मृत्यु हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल बालिका को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र शाहपुरा भेजा गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।’
उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान शहपुरा थाना क्षेत्र के धनौली निवासी नान सिंह परस्ते (28), उनकी पत्नी सरोज (22), जबलपुर जिले के शाहदरा गांव की निवासी चंपा बाई (19) और अनूप परस्ते की 12 वर्षीय बेटी प्रिया परस्ते के रूप में हुई है।
पुलिस अधिकारी ने कहा कि पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है जबकि वाहन चालक घटना के बाद मौके से फरार हो गया।
उन्होंने कहा कि उसकी तलाश की जा रही है।
आजाद ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
भाषा सं ब्रजेन्द्र नोमान
नोमान

Facebook



