Rajnandgaon News: राजनांदगांव में सब इंस्पेक्टर के बेटे ने युवक पर किया प्राणघातक हमला, हिंदू संगठनों ने किया हंगामा

Rajnandgaon News: आज बड़ी संख्या में विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने पीड़ित परिवार के साथ एक रैली निकाली और मानव मंदिर चौक पर पहुंचकर पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए यहां चक्का जाम कर दिया।

Rajnandgaon News: राजनांदगांव में सब इंस्पेक्टर के बेटे ने युवक पर किया प्राणघातक हमला, हिंदू संगठनों ने किया हंगामा

Rajnandgaon News, image source: ibc24


Reported By: Alok Sharma,
Modified Date: November 28, 2025 / 09:57 pm IST
Published Date: November 28, 2025 9:54 pm IST
HIGHLIGHTS
  • पुलिस पर युवक को संरक्षण देने के आरोप
  • एसपी कार्यालय में पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी
  • हिंदू संगठन और घायल युवक के परिजनों में आक्रोश

राजनांदगांव: Rajnandgaon News, बुधवार रात राजनांदगांव शहर के बीच मानव मंदिर चौक पर हुई चाकूबाजी के मामले में पुलिसिया कार्रवाई को लेकर हिंदू संगठन और घायल युवक के परिजनों में आक्रोश नजर आया । आज बड़ी संख्या में विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने पीड़ित परिवार के साथ एक रैली निकाली और मानव मंदिर चौक पर पहुंचकर पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए यहां चक्का जाम कर दिया।

बुधवार की रात मानव मंदिर चौक स्थित लक्ष्मी मेडिकल स्टोर में मोतीतालाब निवासी युवक अनूप यादव पर शांति नगर निवासी आरोपी महफूज शेख के द्वारा धारदार चाकू से प्राणघात हमला किया गया था। इस हमले में गले पर कई वार किए गए। इसके बाद मामले की सूचना मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की और आरोपी को आधे घंटे के भीतर ही गिरफ्तार कर लिया, लेकिन इस पुलिस कार्रवाई से असंतुष्टि जाहिर करते हुए पीड़ित परिजनों के साथ हिंदू संगठन के लोगों ने रैली निकाली और चक्का जाम कर दिया।

पुलिस पर युवक को संरक्षण देने के आरोप

Rajnandgaon News इस दौरान पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए आरोपी युवक को सुरक्षित राजनांदगांव जिला जेल की बाजार डोंगरगढ़ जेल ले जाए जाने के मामले में आक्रोश जताया। प्रदर्शन के दौरान पीड़ित परिजनों के साथ मांग की गई कि आरोपी युवक का पुलिस को शहर में जुलूस निकाला जाना था, जिससे अपराधियों के मन में खौफ बनता, लेकिन पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करके उसे डोंगरगढ़ ले गए।

 ⁠

घायल युवक के पिता राजेश यादव ने कहा कि आरोपी युवक के पिता पुलिस विभाग में सब इंस्पेक्टर है, इसलिए पुलिस ने कड़ी कार्रवाई नहीं की। यह कोतवाली थाने का मामला होने के बाद भी आरोपी को अन्य जगह रखकर सुरक्षित कर दिया गया। विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल ने इस मामले में मुस्लिम समाज की युवक के द्वारा हिंदू समाज के युवक पर जानलेवा हमला करने के मामले को लेकर हिंदू असुरक्षा और कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए । वही चक्का जाम करते हुए मौके पर एसपी को बुलाने की मांग की।

 

एसपी कार्यालय में पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी

इसके बाद सभी एसपी कार्यालय पहुंचे और पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए इस मामले में पुलिस अधीक्षक से आरोपी के खिलाफ पड़ी करवाई करने मांग की। विश्व हिंदू परिषद के प्रांत सह मंत्री नंदू राम साहू ने कहा कि इस वारदात से शहर में भय का माहौल है । जानलेवा हमला करने के बाद आरोपी ने लक्ष्मी मेडिकल स्टोर में मौजूद लोगों को गवाही देने पर ऐसी ही सजा देने की चेतावनी दी । वहीं पुलिस ने आरोपी को राजनांदगांव की बजाय डोंगरगढ़ शिफ्ट कर दिया, जिससे पुलिस प्रशासन की कार्रवाई पर सवाल है ।

पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचने पर एसपी को ज्ञापन सौंपा गया । इस दौरान एसपी ने आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करके उसे सजा दिलवाने का भरोसा दिलाया। वहीं इस मामले में एएसपी राहुल देव शर्मा ने कहा कि आरोपी को किसी भी तरह का संरक्षण नहीं है, उसने जो कृत्य किया है । उसके अनुसार उसे सजा भी मिलेगी।

इन्हे भी पढ़ें:


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com