मध्यप्रदेश के रीवा जिले में ट्रक ने मोटरसाइकिल को टक्कर मारी, चार लोगों की मौत, एक घायल

मध्यप्रदेश के रीवा जिले में ट्रक ने मोटरसाइकिल को टक्कर मारी, चार लोगों की मौत, एक घायल

मध्यप्रदेश के रीवा जिले में ट्रक ने मोटरसाइकिल को टक्कर मारी, चार लोगों की मौत, एक घायल
Modified Date: February 18, 2025 / 01:38 pm IST
Published Date: February 18, 2025 1:38 pm IST

रीवा (मध्य प्रदेश), 18 फरवरी (भाषा) मध्य प्रदेश के रीवा जिले में मंगलवार को तेज गति से जा रहे एक ट्रक ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी जिससे एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गई और एक व्यक्ति घायल हो गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

चुरहटा थाना क्षेत्र के अंतर्गत रीवा-सेमरिया रोड पर मरहा गांव के पास सुबह करीब 10:30 बजे यह हादसा हुआ। यह स्थान जिला मुख्यालय से लगभग 10 किलोमीटर दूर है।

चुरहटा थाना प्रभारी आशीष मिश्रा ने बताया कि मोटरसाइकिल पर पांच लोग सवार थे। तेज गति से जा रहे एक ट्रक ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। हादसे में चार लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया। घायल व्यक्ति का इलाज रीवा के संजय गांधी मेमोरियल अस्पताल में चल रहा है।

 ⁠

घटना के बाद ग्रामीणों और मृतकों के परिजनों ने सड़क पर जाम लगा दिया।

मिश्रा ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है और प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया जारी है।

भाषा राखी मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में