Neemuch Banchhra gang arrested

Neemuch Banchhra Gang: अंतर्राज्यीय बांछड़ा गैंग गिरफ्तार, लाखों रुपये के साथ आभूषण जब्त, इन बड़ी वारदातों में थे शामिल

Neemuch Banchhra Gang: अंतर्राज्यीय बांछड़ा गैंग गिरफ्तार, लाखों रुपये के साथ आभूषण जब्त, इन बड़ी वारदातों में थे शामिल

Edited By :   Modified Date:  December 28, 2023 / 06:08 PM IST, Published Date : December 28, 2023/6:08 pm IST

रतलाम। मध्यप्रदेश की रतलाम पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। अंतर्राज्यीय चोर नीमच की बांछड़ा को पुलिस ने पकड लिया है। बताया जा रहा है कि मास्टरमाइंड दिलखुश सहित 4 लोग गिरफ्तार हुए हैं। वहीं, 2 फरार बताए जा रहे हैं। बदमाशों पर डकैती, चोरी के 30 से ज्यादा मामले दर्ज हैं। वहीं, गिरफ्तारी के दौरान आरोपी के पास से 6 लाख के नकदी सहित आभूषण जब्त किए गए हैं।

Read more: Ayodhya Ram Mandir Model: पीतल के श्री राम मंदिर मॉडल की बाजार में मची धूम, डिमांड पूरी नहीं कर पा रहे कारोबारी 

बताया जा रहा है कि आरोपी खंडहर नुमा मकान के पास बैठकर पेट्रोल पंप लूटने की योजना बना रहे थे। तभी पुलिस को सूचना मिली और पुलिस टीम ने डकैती की योजना बनाते हुए बाछड़ा गैंग को धारदार तलवार, टॉमी, चाकू, ब्लेड, लोहे की राड, लाठी, मिर्च पावडर, चेन, हथौड़ व लाठी के साथ पकड़ा है। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों में से दो आरोपी आदतन अपराधी हैं। उन पर कई केस पहले से दर्ज हैं।

Read more: Indore to Ayodhya Flight and Train: अब रामलला के दर्शन और भी आसान, इंदौर से अयोध्या के लिए जल्द मिलेगी नई फ्लाइट और ट्रेन 

बता दें की इस  बांछड़ा गैंग  ने मध्य प्रदेश के रतलाम जिले के समीपस्थ ग्राम धराड़ के सूने मकान में 20 लाख रुपए से हाथ साफ किए थे। धराड़ में चोरी से पहले मास्टमाइंड जेल से जमानत पर बाहर आया था और वारदात को अंजाम दिया था।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 

 

 
Flowers