रेलवे स्टेशन के लिफ्ट में फंसे दो बच्चे सहित चार लोग, मची अफरातफरी
Passengers Stuck in Elevator: रेलवे स्टेशन के लिफ्ट में फंसे दो बच्चे सहित चार लोग, मची अफरातफरी, created panic
passengers stuck in elevator
खंडवा।Passengers Stuck in Elevator: मध्य प्रदेश के खंडवा रेलवे स्टेशन पर लिफ्ट में टेक्निकल खराबी आने के कारण 4 यात्री लिफ्ट में फंस गए। जिसमें 1 पुरुष, 1 महिला तथा दो बच्चे लिफ्ट शामिल थे। इस दौरान यात्रियों को काफी परेशानी का सामना भी करना पड़ा। जैसे ही इसकी सूचना मिली उनके रेस्क्यू के लिए टीम मौके पर पहुंची। जिसके बाद घंटो मशक्कत कर यात्रियों को बाहर निकाला गया।
इतना करंट सहन कर सकता है इंसान, अगर गलती से चपेट में आ जाए तो होता है मामूली नुकसान
Passengers Stuck in Elevator: दरअसल, खंडवा रेल्वे स्टेशन की लिफ्ट में लगातार खराबी आ रही है। जिस वजह से यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बताया जा रहा है कि तकनीकी खराबी आने की वजह से लिफ्ट फस गई थी।

Facebook



