‘लव जिहाद का माध्यम बन रहा गरबा पंडाल…ID लेकर ही आएं गरबा खेलने’ संस्कृति मंत्री का सख्त निर्देश

'Garba pandal is becoming the medium of love jihad... come with ID only to play Garba'

‘लव जिहाद का माध्यम बन रहा गरबा पंडाल…ID लेकर ही आएं गरबा खेलने’ संस्कृति मंत्री का सख्त निर्देश
Modified Date: November 29, 2022 / 08:56 pm IST
Published Date: September 9, 2022 12:37 pm IST

‘Garba pandal is becoming the medium of love jihad.:ग्वालियर : मध्य प्रदेश की संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर लगातार अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में बनी रहती है। हाल ही में मंत्री ने एक ऐसा बयान दिया है जिसे जानकर आप भी रह हैरान रह जाएंगे। जल्द ही देश भर में नवरात्रि की धूम देखने को मिलने वाली है। जिसको लेकर हर शहर में तैयारी चालू हो गई है। कोरोना के बाद बड़ी तदाद में गरबे का आयोजन होने जा रहा है। जिसको लेकर मध्य प्रदेश में तैयारी जोरो शोरो से चालू हो गई है। वही इस त्योहार को लेकर अब मध्य प्रदेश की संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर ने हाल ही में एक बड़ा बयान दिया है।

यह भी पढ़े: कोविड-19 के नए स्वरूप ‘ओमीक्रॉन’ के डर से दुनियाभर के देशों ने लगायी यात्रा पाबंदियां

गरबे को लेकर संस्कृति मंत्री का बड़ा बयान

‘Garba pandal is becoming the medium of love jihad.: बता दें कि एक दिवसीय दौरे पर ग्वालियर पहुंची संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर ने कहा कि अब गरबा खेलने के लिए लोगों को अपना आईडी कार्ड देखना अनिवार्य होगा। बिना पहचान पत्र गरबा पंडालों में प्रवेश नहीं मिलेगा। मध्यप्रदेश सरकार ने प्रदेश में लव जिहाद के मामले रोकने के लिए बड़ा कदम उठाया है। पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर ने हाल ही में ग्वालियर में कहा कि गरबा पंडाल लव जिहाद का बड़ा माध्यम बन चुके थे। अब सभी गरबा आयोजक सतर्क और सजग रहें। गरबा पंडाल में जो भी आएं, आइडेंटी कार्ड लेकर आएं। बगैर पहचान के गरबा पंडाल में कोई प्रवेश कर नहीं सकता। ये सबके लिए सलाह भी है और नसीहत भी है। मंत्री ठाकुर ने कहा कि अक्सर देखा जा रहा है कि कुछ समुदाय सामाजिक कार्यक्रम को टारगेट कर रहे हैं। प्रदेश में आए दिन लव जिहाद के मामले आ रहे है जिसके मद्दे नजर सरकार कई कदम उठा रही है। तो वही अब सांस्कृतिक को लेकर ये कदम उठाया गया है

 ⁠

यह भी पढ़े: EOW ने Durg में Patwari, Surajpur में Clerk को दबोचा | School की मान्यता देने घूस मांग रहा था क्लर्क

क्या है लव जिहाद

‘Garba pandal is becoming the medium of love jihad.;बता दें कि ‘लव जिहाद’ शब्द का इस्तेमाल वैसी शादी के लिए किया जाता है, जिसमें कोई मुस्लिम पुरुष धर्मांतरण के इरादे से किसी महिला से शादी कर लेता है. इसे साथ ही वह उसका धर्म परिवर्तन कराने का काम करता है. साल 2009 में केरल और कर्नाटक के क्रमशः कैथोलिक और हिंदू समूहों ने आरोप लगाया था कि उनके समुदाय की महिलाओं का जबरन इस्लाम में धर्मांतरण कराने का काम कुछ लोग कर रहे हैं. इस वाकये के बाद ‘लव जिहाद’ शब्द का पहली बार इस्तेमाल देखने को मिला. यहां चर्चा कर दें कि यह 2014 में उत्तर प्रदेश में उपचुनाव के दौरान पहली बार प्रचलित हुआ, जब भाजपा इसे व्यापक तौर पर लोगों के बीच ले गई.

 

 

 


लेखक के बारे में