रामनवमीं पर युवती ने भगवान ‘लड्डू गोपाल’ से रचाई शादी, मथुरा से बारात लेकर पहुंचे साधु-संत, भाई ने किया कन्यादान
रामनवमीं पर युवती ने भगवान ‘लड्डू गोपाल’ से रचाई शादी, Girl marries Lord 'Laddu Gopal' on Ram Navami, Brother did Kanyadaan
ग्वालियरः Girl marries Lord ‘Laddu Gopal’ मध्यप्रदेश के ग्वालियर से एक अनोखी खबर सामने आई है। शहर की रहने वाली शिवानी परिहार के सिर पर श्रीकृष्ण की दीवानगी ऐसी छाई कि उसने उन्हें अपना जीवन साथी बनाने का फैसला लिया और फिर लड्डू गोपाल से शादी रचा ली। वृंदावन से कई साधु संत और स्थानीय लोग लड्डू गोपाल की बारात लेकर ग्वालियर आए। खास बात ये रही कि शिवानी ने शादी सामूहिक विवाह सम्मेलन से की है, ताकि उसकी शादी को मान्यता मिल सके। लड्डू गोपाल की अर्धांगनी बनकर शिवानी बेहद खुश हैं।
Girl marries Lord ‘Laddu Gopal’ बता दें कि ग्वालियर के न्यू ब्रज विहार कॉलोनी में रहने वाली शिवानी परिहार ने लड्डू गोपाल संग अपनी शादी की घोषणा की थी। कई दिनों से शादी की तैयारियां चल रही थी। रामनवमी के दिन हिंदू रीति-रिवाजों के अनुरूप शिवानी की शादी संपन्न हुई। शिवानी का कन्यादान पड़ोस में रहने वाले मुंहबोले भाई-भाभी गौरव और दिव्यांशी शर्मा ने किया है।
शादी को लेकर शिवानी का कहना है लड्डू गोपाल से योग्य कोई वर उसके लिए हो ही नहीं सकता है। विदा के बाद वह लड्डू गोपाल के साथ वृंदावन जाएगी और वहां धार्मिक ग्रंथों का अध्ययन करेगी। साथ ही उसने बताया कि पढ़ाई पूरी हो जाने के बाद ग्वालियर आकार अपने माता-पिता के साथ रहेगी और उनकी सेवा करेगी।

Facebook



