Ladli Behna Yojana:Girls of the state will get Rs 1000 per month

Ladli Behna Yojana : प्रदेश की लड़कियों को मिलेंगे 1000 रुपये प्रति माह, अब लाडली बहना योजना होगी शुरू, नर्मदा जयंती पर सीएम ने किया ऐलान

Ladli Behna Yojana : Girls of the state will get Rs 1000 per month : प्रदेश की लड़कियों को 1000 रुपये प्रति माह दिए जाएंगे

Edited By :   Modified Date:  January 28, 2023 / 10:44 PM IST, Published Date : January 28, 2023/10:38 pm IST

Ladli Behna Yojana   : भोपाल। लाड़ली लक्ष्मी योजना मध्य प्रदेश की शुरुआत 01 अप्रैल 2007 में की गयी थी। इस योजना का मुख्य उद्देश्य लिंग अनुपात में सुधार, लोगों में बालिकाओं के प्रति सकारात्मक सोच लाना, बालिकाओं के शैक्षणिक स्तर तथा स्वास्थ्य की स्थिति में सुधार लाना और उनके भविष्य को उज्जवल बनाना हैं। मध्य प्रदेश के मूल निवासी ही इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकते है।

read more : Shukra-Guru Yuti 2023 : 12 साल बाद मीन राशि में होगी इन ग्रहों की युति, ये तीन राशि के जातक होंगे मालामाल, मिलेगी अपार सफलता 

Ladli Behna Yojana : इस योजना के तहत, राज्य सरकार द्वारा हर साल एक लड़की के नाम पर 6 हजार रुपये मूल्य के राष्ट्रीय बचत प्रमाण पत्र खरीदे जाते हैं, जो उसके जन्म के बाद 30,000 रुपये तक पहुंच जाते हैं। योजना के अंतर्गत आने वाली लड़की को छठी कक्षा में प्रवेश पाने पर 2 हजार रुपये, नौवीं कक्षा में प्रवेश पर चार हजार रुपये और ग्यारहवीं कक्षा में प्रवेश पर 7,500 रुपये दिए जाते हैं।

 

 

Ladli Behna Yojana : ग्यारहवीं और बारहवीं कक्षा में पढ़ाई के दौरान उसे हर महीने 200 रुपये दिए जाते हैं। जब लड़की 21 वर्ष की आयु प्राप्त कर लेती है और 18 वर्ष की आयु से पहले शादी नहीं की है, तो उसे एकमुश्त राशि का भुगतान किया जाएगा, जो एक लाख रु है।

 

लड़कियों को 1000 रुपये प्रति माह दिए जाएंगे- CM ने किया ऐलान

 

तो वहीं मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने इस योजना में एक और अपडेट दिया है। नर्मदा जयंती के इस मुख्य अवसर पर शिवराज सिंह ने कहा कि नर्मदा जयंती के अवसर पर मुझे आपको यह बताते हुए खुशी हो रही है कि प्रदेश में अब ‘लाडली बहना योजना’ शुरू होगी। , जिसके तहत सरकार द्वारा सभी जातियों, पंथों, निम्न-आय समूहों और मध्यम-आय समूहों की लड़कियों को 1000 रुपये प्रति माह दिए जाएंगे।  साल में 12 हजार रुपए दिया जाएगा। योजना पर 5 साल में करीब 60 हजार करोड़ रु खर्च होंगे।

 

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें

 
Flowers