MP News: गोवंश हत्याकांड पर सरकार का बड़ा एक्शन, कलेक्टर और एसपी की हुई छुट्टी, अब इस अधिकारी को मिली जिम्मेदारी
गोवंश हत्याकांड पर सरकार का बड़ा एक्शन, कलेक्टर और एसपी की हुई छुट्टी, Government removed collector and SP of Seoni district in cow slaughter case
Internet and SMS Services Ban in Sirsa
भोपालः Seoni cow slaughter case मध्यप्रदेश के सिवनी जिले में हुए गायों की हत्या मामले को लेकर राज्य सरकार ने बड़ा एक्शन लिया है। सरकार ने जिले के कलेक्टर और एसपी दोनों को हटा दिया गया है। CM डॉ मोहन यादव ने एक्स पर दी खुद इसकी जानकारी दी है। उन्होंने कहा है कि घटना में संलिप्त प्रत्येक आरोपी पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जा रही है।
Seoni cow slaughter case दरअसल, बीतें दिनों जिले के दो स्थानों पर गौवंश के शव मिले थे। पिंडरई के पास वैनगंगा नदी में 19 शव और धूमा क्षेत्र में लगभग 32 गौवंश की गर्दन कटी मिली थी। इस मामले को लेकर सीएम मोहन यादव आज ही सख्त रूख अपनाते हुए उच्च स्तरीय जांच कमेटी बनाई थी। वहीं अब इस मामले को लेकर जिले के कलेक्टर और एसपी को हटा दिया गया है। IAS संस्कृति जैन अब जिले के नया कलेक्टर बनाया गया है। इससे पहले वे रीवा नगर निगम आयुक्त थीं। अब सुनील कुमार मेहता को जिला पुलिस की कमान सौंपी गई है।
दो आरोपियों पर लगा एनएसए
इस मामले में अब तक पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।जिला पुलिस ने शनिवार को जिले के लखनादौन न्यायालय में प्रकरण में गिरफ्तार चार आरोपियों को पेश कर पुलिस रिमांड मांगा है। केवलारी, लखनादौन, धूमा और सिवनी पुलिस बल की मौजूदगी में बस स्टैंड लखनादौन से पैदल मार्च निकालते हुए आरोपियों को लखनादौन न्यायालय तक लाया गया। दो आरोपियों शादाब पुत्र इसराइल खान (27) तथा वाहिद पुत्र वाजिद खान (28) दोनों निवासी ग्राम गवारी चौकी पलारी थाना केवलारी पर राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है।



Facebook



