Ladli Behna Yojana Latest Update: रक्षाबंधन पर महिलाओं को मिलेगा तोहफा, खाते में 3 हजार रुपए भेजेगी सरकार, सीएम ने खुद दी जानकारी

रक्षाबंधन पर महिलाओं को मिलेगा तोहफा, खाते में 3 हजार रुपए भेजेगी सरकार, Government will Send 3 Thousand Rupees to accounts of Ladli Behna On Raksha Bandhan

Ladli Behna Yojana Latest Update: रक्षाबंधन पर महिलाओं को मिलेगा तोहफा, खाते में 3 हजार रुपए भेजेगी सरकार, सीएम ने खुद दी जानकारी

Ladli Behna Yojana Latest Update | Source : File Photo

Modified Date: June 7, 2025 / 10:34 pm IST
Published Date: June 7, 2025 10:34 pm IST
HIGHLIGHTS
  • जबलपुर और मंडला के लिए ₹1400 करोड़ की नई सिंचाई परियोजना स्वीकृत।
  • कुंडम में आधुनिक आईटीआई व सांदीपनी विद्यालय का उद्घाटन।

जबलपुरः Ladli Behna Yojana Latest Update:  मध्यप्रदेश में लाड़ली बहनों को 3 हज़ार रुपए हर माह देने का चुनावी वादा पूरा ना होने पर सरकार को घेर रही कांग्रेस को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने जवाब दिया है। जबलपुर में सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा कि भाजपा को लाड़ली बहनों से किया चुनावी वादा बखूबी याद है। सीएम डॉक्टर मोहन यादव ने ऐलान किया कि इसी रक्षाबंधन में लाड़ली बहनों को दी जाने वाली राशि बढ़ा दी जाएगी। सीएम ने कहा कि भाजपा सरकार के मौजूदा 5 साल के कार्यकाल में लाड़ली बहनों को दी जाने वाली राशि वादे के मुताबिक बढ़ाकर 3 हजार रुपए प्रतिमाह कर दी जाएगी।

Read More : मुख्यमंत्री ने ‘ट्रांसजेंडर कल्याण एवं सशक्तिकरण बोर्ड’ के गठन की घोषणा की, अब अपनी लैंगिक पहचान स्वयं घोषित कर सकेंगे ट्रांसजेंडर 

Ladli Behna Yojana Latest Update:  आपको बता दें कि मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज जबलपुर की आदिवासी बहुल तहसील कुंडम पहुंचे थे। यहां सीएम ने कुंडम को सांदीपनी विद्यालय और आईटीआई के अत्याधुनिक भवन की सौगातें दीं। कार्यक्रम में मंच से बोलते हुए सीएम मोहन यादव ने कहा कि सरकार सुदूर आदिवासी अंचलों में भी किसानों के लिए सिंचाई सुविधाएं पहुंचा रही है। सीएम ने जबलपुर में एक हजार चार सौ करोड़ रुपयों की लागत से नई सिंचाई परियोजना को भी स्वीकृति दी है जिसका लाभ जबलपुर के साथ मंडला जिले को भी होगा।

 ⁠

Read More : Corona Case Today: फिर कोरोना ने मचाया कोहराम, एक ही दिन में 86 नए मरीजों की पुष्टि, स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप 

क्या है लाडली बहनों के लिए जरूरी पात्रता?

  • मध्यप्रदेश की स्थानीय निवासी हो।
  • विवाहित हो, जिनमें विधवा, तलाकशुदा एवं परित्यक्ता महिला भी सम्मिलित होंगी।
  • आवेदन के कैलेंडर वर्ष में, 01 जनवरी की स्थिति में 21 वर्ष पूर्ण कर चुकी हों तथा 60 वर्ष की आयु से कम हो।
  • महिला का स्वयं का बैंक खाता होना अनिवार्य है, संयुक्त खाता मान्य नहीं होगा।
  • महिला के स्वयं के बैंक खाते मे आधार लिंक एवं डीबीटी सक्रिय होना चाहिए ।
  • समग्र पोर्टल पर आधार के डाटा का ओटीपी या बायोमेट्रिक के माध्यम से वेरिफाई होना चाहिए।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।