Govt Employees Latest News: दशहरे से पहले इन सरकारी कर्मचारियों को बड़ी राहत, तनख्वाह में बंपर बढ़ोतरी, हाईकोर्ट ने कहा- 2016 से ही मिलना चाहिए लाभ

दशहरे से पहले इन सरकारी कर्मचारियों को बड़ी राहत, तनख्वाह में बंपर बढ़ोतरी, Govt Employees Latest News: High Court Orders Bumper Salary Hike

Govt Employees Latest News: दशहरे से पहले इन सरकारी कर्मचारियों को बड़ी राहत, तनख्वाह में बंपर बढ़ोतरी, हाईकोर्ट ने कहा- 2016 से ही मिलना चाहिए लाभ

CG Lab Technician Grade Pay. Image Source- IBC24 Archive

Modified Date: October 1, 2025 / 12:09 am IST
Published Date: September 30, 2025 10:37 pm IST

ग्वालियरः Govt Employees Latest News मध्यप्रदेश हाईकोर्ट की ग्वालियर खंडपीठ ने न्यूनतम वेतनमान पाने वाले कर्मचारियों को बड़ी राहत प्रदान की है। हाईकोर्ट के आदेश के बाद पूरे प्रदेश के पीएचई सहित पीडब्ल्यूडी और जल संसाधन विभाग के करीब 5 हजार से ज्यादा कर्मचारियों को सातवें वेतनमान का लाभ जनवरी 2016 से मिलने लगेगा।

Govt Employees Latest News दरअसल, मदन सिंह कुशवाह ने पीएचई विभाग में संविदा में भर्ती होकर बाद में कोर्ट के आदेश पर नियमित न्यूनतम वेतन मान का लाभ लिया था लेकिन विभाग ने उन्हें कोर्ट के हस्तक्षेप के बाद दिसंबर 2016 से छंठवे वेतनमान स्वीकृत किया था जबकि सातवां वेतनमान देने के लिए साफ तौर पर इंकार कर दिए गया था जब बाद में कोर्ट ने इस मामले में हस्तक्षेप किया तो विभाग दिसंबर 2016 से सांतवा वेतनमान का लाभ देने के लिए तैयार हो गया। लेकिन विभाग इसे जनवरी के बजाय दिसंबर 2016 से देने के लिए तैयार था। इसे लेकर 2021 में याचिका दाखिल की गई।

इस पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट की ग्वालियर खंडपीठ ने पीएचई विभाग को जनवरी 2016 से सातवें वेतनमान का लाभ देने के आदेश दिए हैं। अब पीडब्ल्यूडी और जल संसाधन विभाग को भी अपने भी नियमित कर्मचारियों को सातवें वेतनमान का लाभ जनवरी 2016 से देना होगा। ऐसे कर्मचारियों की संख्या करीब 5000 से ज्यादा पूरे प्रदेश में बताई गई है।

 ⁠
इन्हें भी पढ़ें


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।