तबादलों से प्रतिबंध हटा, इस तारीख तक हो सकेंगे कर्मचारियों के ट्रांसफर, सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी किया आदेश
तबादलों से प्रतिबंध हटा, इस तारीख तक हो सकेंगे कर्मचारियों के तबादले, Govt Removes Ban on Transfer of Employees in Madhya Pradesh
CM Arvind Kejriwal's Gwalior meeting canceled
भोपालः Govt Removes Ban on Transfer मध्यप्रदेश में तबादलों पर लगे प्रतिबंध को अब हटा दिया गया है। अब जिलो के भीतर 15 से 30 जून तक ट्रांसफर हो सकेंगे। कैबिनेट के फैसले के बाद इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग ने आदेश जारी कर दिया है।
Read More : पूर्व कैबिनेट मंत्री का निधन, छत्तीसगढ़ के इस राजपरिवार से रखते थे ताल्लुक, सीएम भूपेश ने जताया दुख
Govt Removes Ban on Transfer सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से जारी आदेश के मुताबिक सभी जिलों में 15 से 30 जून तक प्रभारी मंत्री के अनुमोदन के बाद ट्रांसफर होंगे। ये तबादले जिला संवर्ग और राज्य संवर्ग के तृतीय और चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों के जिले से जिले में ही होंगे।
Read More : India Live News 14 June 2023: बिहार में महागठबंधन को बड़ा झटका! अलग हुए जीतन मांझी…
गौरतलब है कि मध्यप्रदेश में आज सीएम शिवराज सिंह की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक आयोजित की गई थी। इस बैठक में कई अहम फैसले लिए गए हैं। इनमें ट्रांसफर पर बैन हटाने का निर्णय भी शामिल है। बैठक के बाद गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि जिलों में ट्रांसफर पर बैन हटाकर कर्मचारियों के लिए बड़ा फैसला लिया गया है। इसके अलावा हायर सेकंडरी स्कूलों में पहला स्थान प्राप्त करने वाले भैया-बहनों को ई-स्कूटी देने की घोषणा मुख्यमंत्री ने की थी। इसके प्रस्ताव को भी कैबिनेट ने मंजूर कर दिया है। नौ हजार विद्यार्थियों को ई-स्कूटी प्रदान की जाएगी।

Facebook



