SAGE University Convocation: सेज विश्वविद्यालय में पंचम दीक्षांत समारोह का भव्य आयोजन, 35 छात्रों को मिली पीएचडी की उपाधि, चांसलर संजीव अग्रवाल ने दी बधाई

सेज विश्वविद्यालय में पंचम दीक्षांत समारोह का भव्य आयोजन, 35 छात्रों को मिली पीएचडी की उपाधि, Grand celebration of the fifth convocation ceremony at SAGE University

SAGE University Convocation: सेज विश्वविद्यालय में पंचम दीक्षांत समारोह का भव्य आयोजन, 35 छात्रों को मिली पीएचडी की उपाधि, चांसलर संजीव अग्रवाल ने दी बधाई
Modified Date: November 16, 2025 / 12:01 am IST
Published Date: November 15, 2025 5:56 pm IST

इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर के सेज विश्वविद्यालय में पंचम दीक्षांत समारोह बड़े ही भव्य रूप में आयोजित किया गया, जिसमें वर्ष 2024-25 के अंतर्गत पढ़ रहे छात्रों को डी.लिट., पीएचडी, स्नातक और स्नातकोत्तर की 500 विद्यार्थियों को डिग्रियां प्रदान की गईं। 5 छात्रों डी.लिट. एवं 35 छात्रों को पीएचडी के अलावा विभिन्न विषयों में प्रबंधन, पत्रकारिता, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, कला, वाणिज्य, कृषि, डिजाइन, फार्मास्यूटिकल, एडवांस कंप्यूटिंग एवं विधि विभाग से स्नातक और स्नातकोत्तर के विद्यार्थियों को उपाधियां प्रदान कीं गई।

समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में लद्दाख के उपराज्यपाल महामहिम कविंदर गुप्ता उपस्थित रहे। उन्होंने विद्यार्थियों को जीवन में अनुशासन, मेहनत और संकल्प को अपना मार्गदर्शक बनाने की प्रेरणा दी। समारोह की अध्यक्षता करते हुए सेज विश्वविद्यालय के चांसलर इंजीनियर संजीव अग्रवाल ने सभी विद्यार्थियों को हार्दिक बधाई दी और कहा कि डिग्री जीवन की नई शुरुआत का प्रतीक है, जिसका सही उपयोग तभी है जब उसे ज्ञान, सेवा और समाज सुधार से जोड़ा जाए। उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय ने उच्च शैक्षिक मानकों, शोध के प्रति निष्ठा और छात्रों के समग्र विकास को प्राथमिकता देने के कारण NAAC से A+ मान्यता प्राप्त की है, जो इसे मध्य प्रदेश के अग्रणी शैक्षणिक संस्थानों में शामिल करती है। उन्होंने कहा कि सेज विश्वविद्यालय के विद्यार्थी न केवल उत्कृष्ट शैक्षणिक प्रशिक्षण से लाभान्वित होते हैं, बल्कि समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने के लिए भी प्रेरित होते हैं। उन्होंने विश्वास जताया कि यहाँ से निकलने वाला हर छात्र अपने करियर और जीवन में सफलता प्राप्त कर देश-दुनिया में विश्वविद्यालय और अपने परिवार का नाम रोशन करेगा।

 ⁠

इन लोगों ने भी साझा किए अपने विचार

कार्यक्रम में स्पेस कमीशन के सदस्य पद्मश्री ए. एस. किरण कुमार ने विद्यार्थियों को नवाचार और विज्ञान की दिशा में आगे बढ़ने का संदेश दिया। इसी दौरान मध्यप्रदेश निजी विश्वविद्यालय विनियामक आयोग के अध्यक्ष प्रो. खेमसिंह दहेरिया ने उच्च शिक्षा की गुणवत्ता, शोध और तकनीकी विकास पर अपने विचार साझा किए। दीक्षांत समारोह में विश्वविद्यालय के अधिकारीगण, प्राध्यापक, शोधार्थी और बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे। सभी छात्रों में डिग्री प्राप्त करने के बाद नई ऊर्जा और उत्साह का माहौल देखने को मिला।


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।