प्रदेश में कल से पौधारोपण अभियान की होगी शुरुआत, 75 लाख पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प
'Hara-Bhara Madhya Pradesh': प्रदेश में कल से पौधारोपण अभियान की होगी शुरुआत, pledge to protect the environment by planting 75 lakh saplings
'Green Madhya Pradesh' campaign will start tomorrow
भोपाल। ‘Hara-Bhara Madhya Pradesh’: BJYM कल से ‘हरा-भरा मध्यप्रदेश’ अभियान की शुरूआत करने जा रहा है। मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान कल भोपाल के स्मार्ट पार्क में पौधारोपण कर इस अभियान की शुरूआत की जाएगी।
जिले में पसरा डेंगू का आतंक, एक ही दिन में मिले 18 मरीज, स्वास्थ्य अमले में मचा हड़कंप
‘Hara-Bhara Madhya Pradesh’: बता दे कि इस अभियान के तहत 75 लाख पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया जाएगा। वहीं 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के शुभ अवसर पर 25 लाख पौधों का रोपण किया जाएगा। 25 सितंबर को पं. दीनदयाल उपाध्याय की जयंती तथा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर 25 लाख पौधे रोपे जाएंगे।

Facebook



