Guna Bus Accident: नेशनल हाइवे पर तेज रफ्तार बस पलटी, यात्री की दर्दनाक मौत, इतने लोग घायल! रेस्क्यू टीम ने ऐसे बचाया कईयों की जिंदगियां
Guna Bus Accident: नेशनल हाइवे पर तेज रफ्तार बस पलटी, यात्री की दर्दनाक मौत, इतने लोग घायल! रेस्क्यू टीम ने ऐसे बचाया कईयों की जिंदगियां
Guna Bus Accident/Image Source: IBC24
- गुना: बस अनियंत्रित होकर पलटी
- हादसे में 1 यात्री की मौत, 14 घायल
- पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे
गुना: Guna Bus Accident: गुना के बीनागंज के पास NH-46 पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। जहाँ कानपुर से इंदौर जा रही एक यात्री बस अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में एक यात्री की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि करीब चौदह लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
नेशनल हाइवे पर दर्दनाक हादसा (Guna Bus Accident news)
Guna Bus Accident: घायलों को तुरंत नज़दीकी अस्पताल पहुँचाया गया है, जहाँ उनका इलाज जारी है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुँच गए। रेस्क्यू टीमों ने बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला। हादसा चाचौड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत हुआ है बस अनियंत्रित होकर पलट गई। सड़क पर गड्ढे होना या फिर सामने किसी मवेशी के अचानक आ जाने के कारण हादसा होने की संभावना जताई जा रही है। हालांकि, अभी यह जांच का विषय है।

Facebook



