Guna News: रातोंरात ATM मशीन उखाड़ने का वीडियो, चोरों ने पहले कैमरे के सामने किया ये कांड, फिर रस्सी बांधकर लोडिंग वाहन से…. खौफनाक प्लान CCTV में कैद
Guna News: रातोंरात ATM मशीन उखाड़ने का वीडियो, चोरों ने पहले कैमरे के सामने किया ये कांड, फिर रस्सी बांधकर लोडिंग वाहन से.... खौफनाक प्लान CCTV में कैद
Guna News/Image Source: IBC24
- चोरों ने HDFC बैंक के ATM को बनाया निशाना
- पिकअप से ATM मशीन को खींचने की कोशिश की
- ATM मशीन को रस्सी से बांधकर उखाड़ने की कोशिश
गुना: Guna News: गुना के राधेगढ़ के सांडा कॉलोनी स्थित HDFC बैंक के एटीएम पर देर रात चोरी का बड़ा प्रयास किया गया। चोरों के हौसले इतने बुलंद हो चुके हैं कि उन्होंने एटीएम मशीन को ही उखाड़कर ले जाने की कोशिश की।
एटीएम को उखाड़ने की कोशिश (Guna ATM theft attempt)
जानकारी के अनुसार वारदात के दौरान चोरों ने सबसे पहले एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरों पर स्प्रे किया, ताकि उनकी पहचान रिकॉर्ड न हो सके। इसके बाद उन्होंने एटीएम मशीन को रस्सी से बांधकर लोडिंग वाहन से खींचने का प्रयास किया। मशीन को उखाड़ने की कोशिश की गई, लेकिन वे इसमें सफल नहीं हो सके। इस दौरान आसपास के लोगों ने आवाज सुनकर मामले की सूचना तुरंत पुलिस को दे दी। सूचना मिलते ही राधोगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक चोर अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो चुके थे। एटीएम मशीन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है।
चोरों का हैरान कर देने वाला प्रयास (HDFC ATM Guna)
Guna News: पुलिस अब यह जांच कर रही है कि मशीन में रखी नकदी सुरक्षित है या नहीं। एटीएम में कितनी नकदी थी और उसमें से चोरी हुई है या नहीं यह बैंक अधिकारियों के पहुंचने के बाद स्पष्ट होगा। फिलहाल, राधोगढ़ पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और आसपास के इलाकों में छानबीन तेज कर दी गई है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही चोरों तक पहुंच बना ली जाएगी। यह घटना राधोगढ़ थाना क्षेत्र के सांडा कॉलोनी स्थित HDFC बैंक एटीएम की है, जहां ATM को निशाना बनाने की कोशिश की गई, जिससे इलाके में सुरक्षा पर सवाल खड़े हो रहे हैं।
यह भी पढ़ें
- शादी में दूल्हा-दुल्हन की इस एंट्री को देख… मेहमानों की आंखें फटी रह गईं, सबका जीता दिल! अब वीडियो हो रहा वायरल
- पेट में चाकू लेकर अस्पताल पहुंचा युवक… रायपुर में बदमाशों ने दिनदहाड़े की चाकूबाजी, इस चीज के लिए मना करना पड़ा भारी
- गैर मर्द से पत्नी के संबंध.. तंग आकर रायपुर के इस मशहूर कोचिंग सेंटर के डायरेक्टर ने की आत्महत्या, सुसाइड से पहले वीडियो में किया चौंकाने वाला खुलासा, देखें

Facebook



