Guna Bus Accident: सीएम मोहन यादव की बड़ी कार्रवाई! गुना कलेक्टर, एसपी, परिवहन ​विभाग के आयुक्त और प्रमुख सचिव को पद से हटाया

guna bus accident:

  •  
  • Publish Date - December 28, 2023 / 05:06 PM IST,
    Updated On - December 28, 2023 / 05:17 PM IST

Bastar Lok Sabha Election 2024

Guna Bus Accident: भोपाल। मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने गुना से लौटते ही बड़ी कार्रवाई की है। गुना कलेक्टर तरुण राठी को तत्काल हटा दिया गया है और उन्हे मंत्रालय में अपर सचिव के पद पर पदस्थ किया गया है। वहीं गुना जिला पंचायत CEO प्रथम कौशिक को गुना कलेक्टर का अतिरिक्त प्रभार सौंप दिया गया है। कलेक्टर से साथ ही परिवहन विभाग के प्रमुख सचिव सुखवीर सिंह को भी हटा दिया गया है और उनकी जगह गृह विभाग के ACS राजेश राजौरा को परिवहन विभाग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

read more:महंगाई को काबू में लाने को लेकर आरबीआई रहा सुर्खियों में, नए साल में रेपो में कटौती पर होगी नजर

यह अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है। इससे पहले किसी Cm ने इस तरह की कार्रवाई नहीं की होगी। घटना के बाद से पूरा जिला साफ हो गया है। भोपाल में बैठे सम्बंधित वरिष्ठ अधिकारियों को भी हटाया गया है। कलेक्टर एसपी तो हटाए जाते रहे हैं लेकिन विभाग प्रमुखों को भी दोषी मानते हुए हटाना कम ही होता है।

read more:  MP Weather Upadte: कोहरे के आगोश में समाए प्रदेश के कई जिले, आने वाले दिनों में फिर बिगड़ने जा रहा मौसम

इसके पहले संजय कुमार झा जो कि परिवहन आयुक्त मध्यप्रदेश, ग्वालियर थे उन्हे भी हटा दिया गया है, साथ ही गुना के पुलिस अधीक्षक विजय कुमार खत्री पर भी गाज गिरी है। क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी अरुण कुमार सिंह को भी हटाने के आदेश जारी कर दिए गए हैं।

क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी अरुण कुमार सिंह को भी हटाने के आदेश जारी कर दिए गए हैं।

 

बता दें कि गुना में बुधवार रात हुए हादसे में 13 लोगों की मौत के मामले में राज्य सरकार सख्त है। बस का न बीमा था और न ही फिटनेस। रोड टैक्स भी खत्म हो चुका था। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने घटना में कार्रवाई कारते हुए परिवहन आयुक्त संजय कुमार झा को हटाया। कलेक्टर तरुण राठी, पुलिस अधीक्षक विजय कुमार खत्री को हटा दिया गया है। गुना आरटीओ रवि बरेलिया और सीएमओ बीडी कतरोलिया को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

read more: महंगाई को काबू में लाने को लेकर आरबीआई रहा सुर्खियों में, नए साल में रेपो में कटौती पर होगी नजर