Guna Accident News: तेज़ रफ़्तार ट्रक ने 12 गायों को रौंदा, प्रशासन पर भड़के लोग, ग्रामीणों ने कर दी ये बड़ी मांग
Guna Accident News: तेज़ रफ़्तार ट्रक ने 12 गायों को रौंदा, प्रशासन पर भड़के लोग, ग्रामीणों ने कर दी ये बड़ी मांग
Guna Accident News/Image Source: IBC24
- गुना में फिर दर्दनाक हादसा,
- तेज़ रफ़्तार ट्रक ने 12 गायों को रौंदा,
- गायों की मौत से भड़के ग्रामीण,
गुना: Guna Accident News: गुना ज़िले से इस वक़्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। बीनागंज से क़रीब 8 किलोमीटर दूर पैंची के पास एक तेज़ रफ़्तार ट्रक ने 12 गायों को रौंद डाला। इस दर्दनाक घटना को लेकर ग्रामीणों में भारी आक्रोश देखा जा रहा है।बता दें कि शुक्रवार को भी नेशनल हाईवे पर एक ट्रक ने 10 गायों को रौंद दिया था जिसके बाद ग्रामीणों ने हाईवे जाम कर विरोध दर्ज कराया था।
Read More : कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के घर चोरी की कोशिश, CCTV में कैद हुए 5 नकाबपोश बदमाश, मचा हड़कंप
Guna Accident News: प्रशासन ने आश्वासन दिया था कि इस तरह की घटनाएं दोबारा नहीं होंगी। बावजूद इसके आज फिर बड़ा हादसा हो गया। जानकारी के अनुसार, अचानक तेज़ रफ्तार से आ रहे ट्रक ने सड़क पर चल रही गायों को ज़ोरदार टक्कर मारी। हादसा इतना भीषण था कि 12 गायों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद भारी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर जुट गए और ट्रक चालक के ख़िलाफ़ कड़ी कार्रवाई की माँग करने लगे।
Guna Accident News: गुना में इस हादसे ने एक बार फिर तेज़ रफ़्तार और लापरवाह ड्राइविंग के खतरों को उजागर कर दिया है। ग्रामीणों ने प्रशासन से सख़्त कदम उठाने की माँग की है ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके। बता दें कि कुछ दिन पहले ही गुना के बीनागंज मंडी प्रांगण में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने भी गायों की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई थी।

Facebook



