Reported By: Ravi Sisodiya
,Indore News/Image Source: IBC24
इंदौर : Indore News: कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के घर चोरी का प्रयास होने से हड़कंप मच गया। यह घटना इंदौर के राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र के बिजलपुर स्थित उनके आवास पर घटी। बताया जा रहा है कि एक दिन पूर्व देर रात चार से पाँच अज्ञात बदमाशों ने घर में घुसकर चोरी की कोशिश की। घर में लगे सीसीटीवी कैमरों में पूरी घटना कैद हो गई जिससे पुलिस को जांच में महत्वपूर्ण सुराग मिले हैं।
Indore News: सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि बदमाशों ने पहले मुख्य गेट के आसपास निगरानी की और फिर घर के अंदर घुसने का प्रयास किया। हालांकि सुरक्षा व्यवस्था और सतर्कता के कारण चोरी सफल नहीं हो सकी। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर आसपास के लोगों से पूछताछ की है। राजेंद्र नगर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश के लिए विशेष टीम गठित की गई है।
Read More : पंजाब में बाढ़ से मचा हाहाकार! अब तक 46 लोगों की मौत, 2 हजार गांव पानी-पानी, 3.87 लाख से अधिक लोग प्रभावित
Indore News: सीसीटीवी में दिख रही तस्वीरों के आधार पर पुलिस संदिग्धों की पहचान करने में जुटी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा। यह घटना राजनीतिक हलकों में चर्चा का विषय बन गई है। वहीं सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं।