Guna News: 78 साल बाद सबसे भीषण बारिश! हजारों घर डूबने से जनजीवन ठप, तिनके की तरह बहीं गाड़ियां, सेना और SDRF ने संभाला मोर्चा

Guna News: 78 साल बाद सबसे भीषण बारिश! हजारों घर डूबने से जनजीवन ठप, तिनके की तरह बहीं गाड़ियां, सेना और SDRF ने संभाला मोर्चा

Guna News: 78 साल बाद सबसे भीषण बारिश! हजारों घर डूबने से जनजीवन ठप, तिनके की तरह बहीं गाड़ियां, सेना और SDRF ने संभाला मोर्चा

Guna News/Image Source: IBC24


Reported By: Neeraj Yogi,
Modified Date: July 30, 2025 / 05:53 pm IST
Published Date: July 30, 2025 5:53 pm IST
HIGHLIGHTS
  • मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त,
  • गुना में कई इलाके जलमग्न,
  • 1946 के बाद सबसे भीषण बारिश

गुना: Guna News: गुना में लगातार मूसलाधर बारिश जल प्रलय जैसे हालात हो गए हैं लोगों का जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। लगातार 3 दिनों से बारिश है कि रुकने का नाम नहीं ले रही है। शहर की 15 से अधिक कॉलोनियां जलमग्न हो गईं। घरों में पानी भर जाने के करण दूसरी मंजिल पर शरण लेनी पड़ी है।

Read More : नाम अभिषेक..निकला जीशान! ड्रग्स देकर युवतियों को बनता था हवस का शिकार, मोबाइल में कई लड़कियों से चैटिंग के सबूत मिले

Guna News: नानाखेड़ी क्षेत्र के करीब 1000 घरों में पानी घुस गया। गोपालपुरा तालाब टूटने की कगार पर था। बमोरी में 50 साल पुराना पुल ढह गया, जिससे संपर्क पूरी तरह कट गया। जिला अस्पताल, मेटरनिटी वार्ड और ट्रॉमा सेंटर तक पानी भर गया। आधा दर्जन वाहन पानी में बह गए। जिनके वीडियो भी सामने आये हैं। कई इलाकों में 6 से 8 फीट तक पानी भर गया। प्रशासन ने सेना और SDRF की मदद से 69 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया।

 ⁠

Read More : बिना हेलमेट नहीं मिलेगा पेट्रोल, 1 अगस्त से लागू होगा नया नियम, प्रशासन ने जारी किए सख्त आदेश

Guna News: स्कूलों व आंगनबड़ी केंद्रो में छुट्टी घोषित कर दी गई है। 1946 के बाद यह सबसे भीषण बारिश मानी जा रही है। जिसके कारण गुना की जनता बेहल है। यहां के लोग स्थिति सामान्य होने का इंतजार कर रहे हैं। मौसम विभाग का पूर्व अनुमान भारी बारिश की तरफ इशारा कर रहा है। प्रशासन ने अलर्ट जारी किया है। सुरक्षित स्थानों पर रहे। किसी तरह का जोखिम ना उठाएं।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।