Harda Pataka Factory Blast News
गुना। केंद्रीय नागरिक एवं उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने हरदा में पटाखा फैक्ट्री में हुए हादसे पर गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि यह घटना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है। हादसे में कुछ भाई-बहनों की मृत्यु हुई है, कई लोगों के घायल होने की जानकारी सामने आ रही है। मुसीबत की इस घड़ी में पूरी भारतीय जनता पार्टी पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी है।
प्रशासन पूरी संवेदनशीलता के साथ राहत एवं बचाव कार्यों में लगा है। भाजपा जिला मिडिया प्रभारी विकास जैन नखराली ने बताया कि केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने गुना दौरा कार्यक्रम के अंर्तगत स्थानीय प्रीतम वाटिका में धाकड़ किरार समाज सम्मेलन के संबोधन से पूर्व उन्होंने हरदा में हुए हादसे पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए समाज जनों के साथ खड़े होकर 2 मिनिट का मोन रखकर शोक संवेदना व्यक्त की।