Guna News: महिला विधायक को मिली जान से मारने की धमकी, सोशल मीडिया में अश्लील भाषा का प्रयोग, हिरासत में आरोपी
Obscene language for Woman MLA: चाचौड़ा थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर तुरंत आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया है। आरोपी युवक से पूछताछ की जा रही है। मामले में पुलिस की इन्वेस्टीगेशन फिलहाल जारी है।
Obscene language for Woman MLA
- चांचौड़ा विधायक प्रियंका पैंची पर किया गया आपत्तिजनक कमेंट,
- महिला विधायक प्रियंका मीना को अश्लील भाषा में कमेंट्स
- पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया
गुना: Guna News, गुना जिले के चांचौड़ा थाना क्षेत्र से इस वक्त एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां सोशल मीडिया पर बीजेपी की महिला विधायक प्रियंका पैंची को जान से मारने की धमकी व विधायक के खिलाफ अश्लील भाषा का प्रयोग करते हुए सोशल मीडिया पर कमेंट्स करने के आरोप में चाचौड़ा थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है। चाचौड़ा थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर तुरंत आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया है। आरोपी युवक से पूछताछ की जा रही है। मामले में पुलिस की इन्वेस्टीगेशन फिलहाल जारी है।
विधायक के समर्थक ने थाने में दर्ज कराई शिकायत
Obscene language for Woman MLA, आपको बता दें बीजेपी की महिला विधायक के समर्थक दिलीप मीना पुत्र निरंजन मीना निवासी पैंची ने यह शिकायत चाचौड़ा थाने में दर्ज कराई है। जिसमें राम मीना निवासी बरखेड़ीमाफ़ी पर 26 अगस्त को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर महिला विधायक प्रियंका मीना को अश्लील भाषा में कमेंट्स लिखने व उन्हें जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगा है। जिसकी लिखित शिकायत और स्क्रीनशॉट पुलिस को दिए गए हैं।
पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया
इधर चांचौड़ा पुलिस ने शिकायत को गंभीरता से लेते हुए बीएनएस की धारा 296 और 351(3) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। और आरोपी को हिरासत में ले लिया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। मामले में पूछताछ और सबूतों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। गुना जिले के चाचौड़ा थाना क्षेत्र का यह पूरा मामला है।


Facebook



